जीएल बजाज में पेटेंट कार्यशाला: नवाचार और बौद्धिक संपदा अधिकारों पर व्यापक मार्गदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (17 जून 2025): जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा स्थित आईपीआर सेल द्वारा एक दिवसीय पेटेंट जागरूकता कार्यशाला का आयोजन संस्थान के एसबीजी सेमिनार हॉल में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों, शोधार्थियों और तकनीकी समुदाय को बौद्धिक संपदा अधिकारों (IPR) के प्रति जागरूक करना और उन्हें नवाचारों के संरक्षण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था।

उद्घाटन और सम्मान समारोह

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशक डॉ. अंजना गुप्ता, विभिन्न विभागों के डीन, विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ संकाय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। अतिथियों और विशेषज्ञ वक्ताओं का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदया ने बौद्धिक संपदा की वर्तमान आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ,आज का युग नवाचार और अनुसंधान का है, जहां हर विचार एक अमूल्य संपदा है। ऐसे में उसकी सुरक्षा और कानूनी मान्यता अत्यंत आवश्यक हो जाती है।

विशेषज्ञ सत्रों ने बढ़ाया ज्ञान

कार्यशाला के दौरान दो विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए गए, जिनमें प्रख्यात वक्ताओं ने प्रतिभागियों को गहन जानकारी प्रदान की:

पहला सत्र इनोव इंटेलेक्ट्स एलएलपी की संस्थापक और निदेशक पूजा कुमार द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने “बौद्धिक संपदा अधिकार” विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार शैक्षणिक संस्थान, स्टार्टअप्स और उद्योग जगत अपने नवाचारों को पेटेंट करवाकर वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकते हैं। उन्होंने केस स्टडीज और उदाहरणों के माध्यम से विषय को सरल और रोचक बनाया।

दूसरा सत्र पंजीकृत पेटेंट एजेंट फ़ेत्सी द्वारा लिया गया, जिसमें उन्होंने “पेटेंट प्रारूपण और अभियोजन” पर व्यावहारिक जानकारी दी। इस सत्र में पेटेंट आवेदन की प्रक्रिया, पेटेंट क्लेम्स की संरचना, और कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रतिभागियों ने इस सत्र में विशेष रुचि ली और सवाल-जवाब के दौरान गहन चर्चा की।

प्रतिभागियों में दिखा उत्साह

संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और छात्रों की बड़ी संख्या में सहभागिता ने कार्यक्रम को सार्थक बना दिया। दोनों सत्रों के दौरान प्रतिभागियों ने गहरी रुचि दिखाई और कई तकनीकी व व्यावहारिक प्रश्न पूछे। इस संवादात्मक शैली ने कार्यशाला को न केवल जानकारीपूर्ण, बल्कि प्रेरणादायक भी बनाया।

समापन समारोह

कार्यशाला का समापन हिमांशु नंदनवार, प्रभारी – आईपीआर सेल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। उन्होंने संस्थान प्रबंधन, वक्ताओं, आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को उनके सहयोग और सक्रिय सहभागिता के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा,
यह कार्यशाला संस्थान के भीतर नवाचार और बौद्धिक संपदा के प्रति गंभीर दृष्टिकोण को दर्शाती है और हम भविष्य में भी इस दिशा में निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

एक सशक्त आईपीआर संस्कृति की ओर

यह कार्यशाला न केवल प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक रही, बल्कि जीएल बजाज संस्थान के लिए भी एक ऐसा मंच बनी, जहां से राष्ट्रीय नवाचार मिशन के अनुरूप एक सशक्त आईपीआर संस्कृति के निर्माण की दिशा में ठोस पहल की गई। ऐसी पहलें संस्थान के अनुसंधान कार्यों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होंगी। जीएल बजाज संस्थान का उद्देश्य आगामी वर्षों में और भी अधिक IPR केंद्रित कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों और शिक्षकों को पेटेंटिंग, डिजाइन रजिस्ट्रेशन, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क से संबंधित व्यापक ज्ञान उपलब्ध कराना है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।