दिल्ली में गूंजेगी भक्ति की स्वर-लहरी: श्री विठ्ठल मंदिर में आषाढ़ी एकादशी महोत्सव की धूम
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 जून, 2025): राजधानी के रामकृष्णपुरम, सेक्टर-6 स्थित श्री विठ्ठल मंदिर संस्थान में इस वर्ष आषाढ़ी एकादशी का पर्व विशेष उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। 5 जुलाई से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय महोत्सव की सभी तैयारियां की जा रही है और भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी सजावट से सजाया जा रहा है और पूरे आयोजन की रूपरेखा इस तरह तैयार की गई है कि भक्तगणों को अध्यात्म, भजन और सांस्कृतिक रस का एक अनूठा संगम अनुभव हो सके। महोत्सव की शुरुआत 5 जुलाई की सुबह 5:30 बजे की काकड़ आरती से होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने वाले हैं।
6 जुलाई को भव्य दिंडी यात्रा निकाली जाएगी और फिर विठ्ठल-रुक्मिणी पूजन एवं अभिषेक के साथ महाप्रसाद वितरण होगा। भजन, हरिपाठ और कीर्तन के माध्यम से शाम भक्तिरस में डूबेगी। 7 जुलाई को काल्याचे कीर्तन और भंडारे के साथ समापन होगा।
मंदिर समिति ने बताया कि जो श्रद्धालु विठ्ठल-रुक्मिणी जी के लिए वस्त्र, अभिषेक या अन्नदान करना चाहते हैं, वे पहले से संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए संपर्क नंबर – श्री विठ्ठल मंदिर संस्थान: 9891515167, राजू चव्हाण: 9871515167 दिए गए हैं।
हर साल की तरह इस वर्ष भी दिल्ली-एनसीआर सहित महाराष्ट्र, कर्नाटक और अन्य राज्यों से भक्त बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल होंगे। मंदिर समिति ने सभी से समय पर पहुंचने और इस पावन अवसर का आध्यात्मिक लाभ लेने की अपील की है।
यह आषाढ़ी एकादशी, केवल एक पर्व नहीं – एक अनुभव बनने जा रही है!

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।