दिल्ली सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 23 IAS अफसरों का तबादला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 जून 2025): दिल्ली सरकार ने प्रशासनिक ढांचे को अधिक प्रभावी और दक्ष बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए एक साथ 23 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में शिक्षा, परिवहन, ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास जैसे अहम विभाग शामिल हैं। इनमें से कई अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें पहले कोई स्पष्ट जिम्मेदारी नहीं मिली थी, जबकि कुछ को पहले से अधिक जिम्मेदार पदों पर नियुक्त किया गया है। इस फैसले का उद्देश्य प्रशासनिक मशीनरी को गति देना और जनसेवा को सुदृढ़ बनाना बताया जा रहा है।

2000 बैच की वरिष्ठ अधिकारी दिलराज कौर को अब सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें सामाजिक कल्याण और अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह निर्णय उनकी प्रशासनिक दक्षता और अनुभव को देखते हुए लिया गया है। वहीं, 2003 बैच की नंदिनी पालीवाल को उच्च शिक्षा सचिव के पद से हटाकर अब व्यापार एवं कर आयुक्त बनाया गया है, जबकि उनकी जगह शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी पंडुरंग के पोल को दी गई है।

फेरबदल में कई अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी शामिल हैं। वर्तमान में संभागीय आयुक्त के पद पर कार्यरत नीरज सेमवाल को भूमि एवं भवन विभाग का सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं परिवहन आयुक्त निहारिका राय को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की चेयरमैन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2012 बैच के अधिकारी प्रिंस धवन को डीटीसी का प्रबंध निदेशक तथा परिवहन विभाग में विशेष आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा रश्मि सिंह को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

ऊर्जा विभाग में भी अहम बदलाव देखने को मिला। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रवि धवन, जो बिजली विभाग के विशेष सचिव और दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के सदस्य प्रशासन के रूप में कार्यरत थे, अब केवल जल बोर्ड में ही अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उनके स्थान पर बिजली विभाग की जिम्मेदारी रवि दधिक को दी गई है। इसके साथ ही कृष्ण कुमार को लोक निर्माण विभाग से हटाकर आपदा प्रबंधन का CEO बनाया गया है। यह निर्णय विभागीय संतुलन को बेहतर करने और दक्ष संचालन की दृष्टि से लिया गया है।

क्षेत्रीय प्रशासनिक स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं। सौम्या सौरभ को उत्तर-पश्चिम जिले का नया उपायुक्त बनाया गया है। वे अंकिता आनंद का स्थान लेंगी, जिन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। दक्षिण जिले की पूर्व उपायुक्त मेकला चैतन्य प्रसाद को अब दक्षिण-पश्चिम जिले की कमान सौंपी गई है, जबकि लक्षय सिंघल को दक्षिण जिले का नया उपायुक्त बनाया गया है। इन बदलावों के पीछे उद्देश्य है कि जिलास्तरीय प्रशासन अधिक सुचारू और जनकेन्द्रित तरीके से कार्य करे।

इसके अतिरिक्त 2015 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. अनिल अग्रवाल को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी का प्रमुख निदेशक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। कुल मिलाकर यह फेरबदल दिल्ली की प्रशासनिक संरचना को और अधिक संगठित, प्रभावी और सेवा-उन्मुख बनाने का प्रयास है, जो विभिन्न विभागों की कार्यकुशलता को नई दिशा देगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।