GIMS में दिल का इलाज अब होगा हाईटेक और सस्ता, ‘कार्डियो केयर’ सेंटर का शुभारंभ
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (16 जून 2025): आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी, असंतुलित खानपान और बढ़ता मानसिक तनाव बढ रहा और ये सभी मिलकर हमारे हृदय स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल रहे हैं। जहां एक समय पर हार्ट अटैक (Heart Attack) या कार्डियक अरेस्ट को सिर्फ बुजुर्गों की बीमारी माना जाता था, अब वह स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। बच्चों से लेकर युवा और यहां तक कि जिम जाने वाले फिट लोगों तक सभी इस जानलेवा खतरे की चपेट में आ रहे हैं। इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ग्रेटर नोएडा में स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) ने कार्डियो केयर की एक नई पहल शुरुआत की है। टेन न्यूज़ की टीम ने GIMS अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता (Director Brigadier Dr. Rakesh Kumar Gupta) से कार्डियो केयर की सुविधाओं पर खास बातचीत की।
GIMS में सस्ते और सुलभ कार्डियोलॉजिकल उपचार से होगा अब हर दिल सुरक्षित
GIMS अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने कार्डियो केयर’ (Cardio Care) यूनिट किस तरह काम करती है, और इसके माध्यम से आम जनता को क्या-क्या सुविधाएं हैं बातचीत करते हुए कहा कि पहले हार्ट अटैक आमतौर पर 50 साल के बाद की बीमारी मानी जाती थी, लेकिन अब इसकी कोई उम्र नहीं रही। कोविड-19 महामारी के बाद खासकर हमने देखा कि बहुत से युवाओं में हार्ट की समस्याएं बढ़ी हैं। यही कारण है कि हमने GIMS में सस्ती दरों पर ‘कार्डियो केयर यूनिट’ की स्थापना की है।”
हार्ट की संपूर्ण जांच अब एक ही छत के नीचे
ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि GIMS की ‘कार्डियो केयर’ में हृदय रोगों की संपूर्ण जांच और निदान की सुविधा उपलब्ध है, वह भी बहुत ही किफायती दरों पर, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भी इलाज से वंचित न रहना पड़े।
जांच की प्रमुख सुविधाएं:
*फिजिकल एग्जामिनेशन।
*ECG (Electrocardiogram)
*HbA1c टेस्ट (डायबिटीज से जुड़े जोखिम का मूल्यांकन)
*LFT (Liver Function Test)
*TMT (Treadmill Test) हार्ट पर स्ट्रेस के असर की जांच।
*2D Echocardiography दिल की संरचना और पंपिंग की जाँच।
*Holter Monitoring 24-घंटे की हार्ट रेट और रिदम मॉनिटरिंग
*CT Coronary Angiography बिना सर्जरी के हार्ट ब्लॉकेज की जाँच
आगे डायरेक्टर ने बताया कि हमने एक ही छत के नीचे वह सारी जांच उपलब्ध कराई हैं, जो आमतौर पर प्राइवेट अस्पतालों में हज़ारों रुपये खर्च कर करवानी पड़ती हैं। हमारा उद्देश्य है कि सामान्य आदमी भी हार्ट की समय रहते जांच करवा सके और जान बचा सके।
इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर विशेषज्ञ डॉक्टर तक – सभी व्यवस्था मजबूत
डॉ. गुप्ता ने बताया कि GIMS ने कार्डियोलॉजिकल मामलों के लिए विशेष रूप से कार्डियोलॉजिस्ट्स की टीम, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन और एडवांस मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किए हैं। यहां इलाज की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाता ,चाहे मरीज किसी भी आय वर्ग से आता हो।
“हम चाहते हैं कि लोग अपने दिल को गंभीरता से लें। यह सिर्फ एक अंग नहीं, बल्कि आपकी पूरी ज़िंदगी की नींव है।”
समाज से अपील: तनाव भरा जीवन है तो दिल की जांच कराना अब जरूरी
ब्रिगेडियर डॉ. गुप्ता ने टेन न्यूज़ के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें, खासकर हृदय से जुड़ी जांचों को नियमित रूप से करवाएं।
आज का समय अत्यधिक स्ट्रेस से भरा है। लोग काम में इतना व्यस्त हैं कि स्वास्थ्य की ओर ध्यान ही नहीं देते। आगे उन्होंने सब से निवेदन किया कि अपने दिल की जांच करवाएं और अपने प्रियजनों को भी जागरूक करें। अगर कोई लक्षण नहीं भी हैं, तब भी प्रीवेंटिव चेकअप आज के समय में जीवन रक्षक हो सकता है।
कार्डियो केयर यूनिट की शुरुआत इसी सोच का हिस्सा है, ताकि आम नागरिक भी बिना आर्थिक बोझ के, दिल से जुड़ी बीमारियों का समय पर और सही इलाज करवा सकें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।