नई दिल्ली (16 जून 2025): महाकुंभ मेले में अपनी खूबसूरत आंखों और मोहक मुस्कान से इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाली मोनालिसा और उनसे जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार चर्चा का केंद्र बनी हैं वही महिला, जिसने फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा पर मार्च 2025 में बलात्कार का आरोप लगाया था। अब वही महिला एक नए मामले में खुद कटघरे में खड़ी दिखाई दे रही है।
ताजा जानकारी के अनुसार, इस महिला को जोधपुर पुलिस ने एक पुराने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस महिला ने 2024 में झूठी पहचान के सहारे एक युवक से शादी की, दहेज और कीमती गहने ठगकर फरार हो गई।
सनोज मिश्रा और मोनालिसा: एक वायरल तस्वीर से फिल्म तक
मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा की तस्वीर महाकुंभ में वायरल हो गई थी। उनकी सादगी और सुंदर आंखों ने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का ध्यान खींचा। वायरल होते ही उन्हें फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ (The Diary of Manipur) में काम करने का प्रस्ताव दिया। मोनालिसा को एक्टिंग वर्कशॉप (Acting Workshop) में भी बुलाया गया, जहां उन्हें अभिनय के गुर सिखाए गए।
लेकिन फिल्म के साथ बढ़ते इस सपने (Dream) को उस वक्त झटका लगा, जब सनोज मिश्रा पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया। यह मामला तुरंत मीडिया की सुर्खियों में आ गया, और सनोज मिश्रा को कुछ समय जेल में भी बिताना पड़ा।
रेप का आरोप लगाने वाली महिला खुद निकली ‘लुटेरी दुल्हन’
अब यह मामला नाटकीय मोड़ ले चुका है। जिस महिला ने सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे, वही महिला अब एक और मामले में गिरफ्तार हुई है। जोधपुर पुलिस के अनुसार, यह महिला वर्ष 2024 में ‘नमी मिश्रा’ (Nami Mishra) नाम से एक युवक के संपर्क में आई और फर्जी पहचान के आधार पर शादी कर ली। शादी के बाद मात्र आठ दिन युवक के साथ रही और फिर करीब 2 लाख 73 हजार रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई।
पीड़ित युवक देवाराम प्रजापति ने बताया, महिला ने खुद को ‘नमी मिश्रा’ बताया था, जबकि बाद में पता चला उसका असली नाम पूजा है। शादी के बदले पैसे लिए, और फिर आठ दिन के भीतर सारे गहने लेकर फरार हो गई। फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। हमने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
घटना की पुष्टि जोधपुर के कुड़ी थाना पुलिस ने की है। पुलिस के मुताबिक, मार्च 2025 में जब महिला ने सनोज मिश्रा के खिलाफ यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर एक इंटरव्यू (Interview) दिया, तो वही वीडियो पीड़ित युवक ने देखा और तुरंत महिला को पहचान लिया। वह वीडियो का लिंक लेकर पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद मामले की दोबारा जांच की गई और महिला को गिरफ्तार किया गया।
पुराने केस का खुलासा: 10 सितंबर 2024 को हुई थी फर्जी शादी
महिला ने 10 सितंबर 2024 को युवक से शादी की थी। उस वक्त वह न केवल अपना नाम बल्कि पूरा बैकग्राउंड भी छिपा रही थी। शादी के लिए उसने पैसे ऐंठे और फिर कीमती गहने लेकर फरार हो गई। अब जब यह महिला खुद आरोपी बन चुकी है, तो सनोज मिश्रा के ऊपर लगे रेप केस की सच्चाई पर भी सवाल उठने लगे हैं।
न्याय की उम्मीद और सोशल मीडिया की भूमिका
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल होना और सुर्खियों में आना किस तरह जीवन को बदल सकता है — चाहे वह सकारात्मक (Positive) हो या नकारात्मक (Negative)। जहां एक तरफ मोनालिसा को एक फिल्म का मौका मिला, वहीं दूसरी तरफ एक महिला के झूठे आरोपों ने एक फिल्म निर्देशक (Film Director) की साख और करियर पर गहरा असर डाला।
अब जब महिला खुद एक पुराने आपराधिक मामले में गिरफ्तार हो चुकी है, तो फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ आम जनता में भी इस केस को लेकर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है। जोधपुर पुलिस की ओर से इस मामले में विस्तृत जांच जारी है और आने वाले दिनों में इससे जुड़े और खुलासे होने की संभावना है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।