हजारों सपनों को मिली उड़ान, यूपी में 60,244 युवाओं को एक साथ मिले नियुक्ति पत्र

टेन न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ (16 जून 2025): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड (Vrindavan Yojna, Lucknow) रविवार को इतिहास का साक्षी बना, जब एक साथ 60,244 नवचयनित आरक्षियों (Newly Selected Constables) को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) सौंपे गए। इस ऐतिहासिक भर्ती समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) स्वयं मौजूद रहे। योगी सरकार की पारदर्शी (Transparent Recruitment Process) और भ्रष्टाचारमुक्त प्रक्रिया की देशभर में सराहना हो रही है।

इस मौके पर हजारों युवा अपने सपनों को साकार होते देख रहे थे। फिरोजाबाद की रोशनी, एक किसान की बेटी, आज अपने परिवार की पहली सदस्य बनी जिसे सरकारी नौकरी मिली। रोशनी ने भावुक होते हुए बताया कि उनके दादा-चाचा सभी किसान हैं और उनके परिवार में किसी को कभी सरकारी नौकरी नहीं मिली थी। उन्होंने कहा, “मैंने न फॉर्म भरते समय और न चयन के बाद किसी को एक पैसा दिया। यह योगी सरकार की सबसे बड़ी ताकत है।”

बांदा के मरका गांव की प्रीति यादव की कहानी भी प्रेरणादायक है। तीन भाइयों की इकलौती बहन प्रीति ने जब यूपी पुलिस में चयन की खबर अपने माता-पिता को दी, तो घर में त्योहार जैसा माहौल बन गया। उन्होंने कहा, “पहले कहा जाता था कि बिना पैसे सरकारी नौकरी नहीं मिलती, लेकिन आज यह धारणा पूरी तरह टूट गई।”

देवरिया के आशीष गौतम, जो दलित समुदाय से आते हैं और जिनके माता-पिता मजदूरी करते हैं, ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के उस वादे पर भरोसा किया कि भर्ती में कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा। मेहनत रंग लाई और आज वे यूपी पुलिस का हिस्सा हैं। आशीष ने कहा, “अब यूपी में सिर्फ प्रतिभा बोलती है, जाति या पैसा नहीं।”

इसी जिले के राजकुमार यादव, जो आठ भाई-बहनों में से चौथे हैं, भावुक होकर बोले – “आज मेरे पिता जीवित होते तो कितना खुश होते। पहले लोगों को सरकारी नौकरी पाने के लिए खेत तक बेचने पड़ते थे, लेकिन मुझे यह नौकरी बिना एक पैसा खर्च किए मिली।”

इस नियुक्ति समारोह ने न सिर्फ रोजगार का द्वार खोला, बल्कि सामाजिक और शैक्षिक बदलाव का भी प्रतीक बन गया। श्रावस्ती के अवधेश प्रसाद, महोबा के सुखदेव वर्मा, अमेठी के अखिलेश यादव जैसे हजारों युवाओं ने बताया कि वे अपने परिवार में पहली बार सरकारी नौकरी पाने वाले सदस्य हैं। यह भर्ती प्रक्रिया (UP Police Recruitment) ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को साकार कर रही है।

इस पूरी प्रक्रिया में हाईटेक तकनीक (Hi-tech Process), बायोमेट्रिक सत्यापन (Biometric Verification) और सीसीटीवी निगरानी (CCTV Monitoring) का इस्तेमाल हुआ, जिससे पूरी व्यवस्था पारदर्शी बनी रही। युवाओं ने एक स्वर में स्वीकार किया कि न तो उन्हें किसी नेता की सिफारिश की जरूरत पड़ी, न ही किसी तरह की रिश्वत (Bribe) देनी पड़ी।

आज जब लाखों युवा रोजगार की तलाश में भटकते हैं, यूपी में एक साथ 60,244 परिवारों की किस्मत बदलना योगी सरकार (Yogi Government) की विश्वसनीयता (Trustworthiness) और ईमानदार प्रशासन का प्रमाण है। इस नियुक्ति अभियान ने साबित कर दिया कि अब सरकारी नौकरी पाने के लिए सिफारिश और रिश्वत नहीं, बल्कि मेहनत और प्रतिभा ही असली रास्ता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।