तीर्थयात्रा बनी त्रासदी: केदारनाथ हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सभी 7 यात्रियों की मौत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

रुद्रप्रयाग (15 जून 2025): केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया। गौरीकुंड क्षेत्र में आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई।

हादसा सुबह करीब 05:30 बजे हुआ, जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर उड़ान भर रहा था। घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में यह दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही SDRF, NDRF और स्थानीय पुलिस की टीमें तत्काल हरकत में आईं।

मृतकों में शामिल हैं:

1. कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान (39) – जयपुर

2. विक्रम रावत – बीकेटीसी प्रतिनिधि, रासी (ऊखीमठ)

3. विनोद देवी (66) – उत्तर प्रदेश

4. तृष्टि सिंह (19) – उत्तर प्रदेश

5. राजकुमार सुरेश जायसवाल (41) – गुजरात

6. श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – महाराष्ट्र

7. काशी (2 वर्षीय बालिका) – महाराष्ट्र

SDRF सेनानायक अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में तेज़ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीमों ने घटनास्थल से सभी शवों को बरामद कर रोड हेड तक लाने का कार्य पूरा कर लिया है।

यह हादसा तीर्थ यात्रा की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है। विशेषकर खराब मौसम में हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन को लेकर नीतियों की समीक्षा की मांग उठने लगी है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।