IBI, ग्रेटर नोएडा में ‘दीक्षांत: 2025’ का भव्य आयोजन, Dr. Kiran Bedi रहीं मुख्य अतिथि

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (15 जून 2025): ग्रेटर नोएडा स्थित आई बिज़नेस इंस्टिट्यूट (IBI) में ‘दीक्षांत: 2025’ (Convocation) दीक्षांत समारोह अत्यंत गरिमामय एवं भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर देश की पहली महिला IPS अधिकारी और पूर्व उपराज्यपाल डॉ. किरण बेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

दीक्षांत समारोह की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें संस्थान के निदेशकगण, फैकल्टी सदस्य (Faculty Members) और आमंत्रित विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इसके पश्चात संस्थान के 2023–2025 बैच के विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) की डिग्रियां प्रदान की गईं।

समारोह में कई प्रतिष्ठित उद्योगजगत से जुड़े व्यक्तित्वों ने भी शिरकत की। ब्लूपी (BluPi) के संस्थापक एवं सीईओ प्रोनाम चटर्जी, Synsperity के संस्थापक आशीष भल्ला, और Fidelity International Limited के अर्ली करियर कैंपस लीड सिद्धार्थ कौल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थे।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. किरण बेदी ने विद्यार्थियों को जिम्मेदार, संवेदनशील और सशक्त नेतृत्व की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा की सार्थकता पर बल देते हुए कहा, शिक्षा केवल एक डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज में परिवर्तन लाने का सशक्त औजार है।

वहीं, प्रोनाम चटर्जी ने टेक्नोलॉजी (Technology) और नवाचार (Innovation) के वर्तमान युग में महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को सतत विकास के लिए तैयार रहने का संदेश दिया। आशीष भल्ला ने नेतृत्व कौशल, संचार क्षमता और जमीनी अनुभवों की भूमिका पर चर्चा करते हुए छात्रों से जीवन की असली चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास के साथ करने की सलाह दी।

सिद्धार्थ कौल ने अपने उद्बोधन में कॉर्पोरेट दुनिया (Corporate World) में नैतिक मूल्यों और प्रोफेशनल ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में भी सच्चाई (Truth) , पारदर्शिता (Transparency) और टीमवर्क (Teamwork) जैसी मूल्यपरक अवधारणाएं प्रासंगिक बनी हुई हैं।

कार्यक्रम का समुचित संचालन संस्थान के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों द्वारा अत्यंत अनुशासित, गरिमापूर्ण और उत्साहपूर्ण ढंग से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी रंगारंग बना दिया।

अंत में संस्थान के निदेशक ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि , I Business Institute का उद्देश्य न केवल गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि समाज को नैतिक, व्यवहारिक एवं दूरदर्शी नेतृत्व देने वाले युवा तैयार करना भी है।

‘दीक्षांत: 2025’ समारोह विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और नए जीवन अध्याय की शुरुआत का प्रतीक बन गया, जो उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास के साथ करने हेतु प्रेरित करता है।।

Convocation Ceremony – PGDM Batch 2023–2025 | I Business Institute, Greater Noida | Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।