ग्रेटर नोएडा पेंट कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (1 4 जून 2025): थाना बादलपुर (Police Station Badalpur) क्षेत्रान्तर्गत आमका रोड पर स्थित टुडोक इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड (TUDOK INDUSTRY PVT LTD) के पेंट गोदाम (Paint Warehouse) में रविवार सुबह अचानक भीषण आग (Big fire) लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह 8:50 बजे कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वह आसपास के गोदामों तक फैल सकती थी। सबसे अधिक खतरा डाबर और हैरियर कंपनियों के वेयरहाउस को था, जो पास ही स्थित हैं। घटनास्थल पर टुडोक कंपनी का गोदाम लगभग 400 वर्ग मीटर में फैला हुआ था और उस समय बंद था, जिसके चलते कोई व्यक्ति भीतर मौजूद नहीं था। जिले के साथ-साथ अन्य जनपदों से कुल 21 दमकल वाहन बुलाए गए। ढाई घंटे के भीतर आग को पूर्ण रूप से काबू में कर लिया गया। पास के वेयरहाउसों में आग फैलने से रोक दिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थों से भरे ड्रम आग के कारण फटने लगे थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई थी।
CFO प्रदीप कुमार ने बताया कि आग पास के वेयरहाउस तक न पहुँचे, यह हमारी प्राथमिकता थी। हमारी टीमों ने जोखिम उठाकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ आग पर काबू पाया।फिलहाल गोदाम में रखे पेंट और केमिकल सामग्री के कारण हुए नुकसान का आकलन जारी है, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति के जलने की आशंका जताई जा रही है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।