भाजपा ने 3 महीने में ही दिल्ली के अस्पतालों का किया बेड़ा गर्क: मनीष सिसोदिया

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 जून 2025): दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता संभाले तीन महीने ही हुए हैं। इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आरोप लगाया है कि राजधानी की हालत दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। अस्पतालों की हालत दयनीय हो चुकी है। कई जगह बुनियादी दवाइयों और डॉक्टर्स की कमी ने मरीजों को बेहाल कर दिया है। इलाज के लिए घंटों इंतज़ार, टूटी हुई मशीनें और अव्यवस्थित आपातकालीन सेवाएँ आम हो चुकी हैं। वहीं, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, टूटी-फूटी इमारतें और बुनियादी सुविधाओं का अभाव बच्चों के भविष्य पर सवाल खड़े कर रहा है।

इन तीन महीनों में आम नागरिकों की तकलीफ़ें कई गुना बढ़ गई हैं। बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद आए दिन बिजली कटौती की घटनाएं हो रही हैं। लोगों को चिलचिलाती गर्मी में बिना पंखे और कूलर के रहना पड़ रहा है। प्राइवेट स्कूलों ने मनमानी फीस वसूली शुरू कर दी है, जिससे अभिभावक आर्थिक बोझ से दबे जा रहे हैं। जनता को उम्मीद थी कि नई सरकार जनसेवा पर ध्यान देगी, लेकिन हालात इसके बिल्कुल उलट हैं।

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों का ध्यान शासन व प्रशासन की बजाय केवल अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की फाइलें खंगालने में लगा है। सुबह से शाम तक सरकारी मशीनरी इस बात में लगी है कि केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में अगर कहीं कोई टाइपो या कॉमा-फुल स्टॉप की गलती भी मिल जाए, तो उसे आधार बनाकर CBI और ED को सक्रिय कर दिया जाए। इससे साफ है कि सरकार का ध्यान जनहित की योजनाओं की बजाय राजनीतिक प्रतिशोध पर केंद्रित है।

राजनीति में विरोध स्वाभाविक है, लेकिन जनता ने नेताओं को शासन के लिए चुना है, गाली-गलौज और बदले की राजनीति के लिए नहीं। भाजपा नेताओं को समझना होगा कि दिल्ली की जनता केवल चुनाव जीतने के लिए नहीं, बल्कि काम करने और सुविधाएं देने के लिए वोट देती है। अब वक़्त आ गया है कि भाजपा नेतृत्व दिल्ली के बुनियादी मुद्दों पर काम करे और उस भरोसे को टूटने न दे, जो जनता ने उनके ऊपर जताया था। वरना आने वाले समय में यही जनता जवाब देने से पीछे नहीं हटेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।