नई दिल्ली, (14 जून 2025): आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आते ही दिल्ली वालों को झुग्गियों पर बुलडोज़र, प्राइवेट स्कूलों की फीस में बढ़ोतरी और अब बिजली दरों में इजाफे का “प्रसाद” दिया है।
भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में भाजपा सरकार ने पीपीएसी (पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट) चार्ज 10.5% बढ़ा दिया है, जो सीधे-सीधे आम जनता की जेब पर बोझ है। उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होते ही भाजपा सरकार ने बिजली कंपनियों की बल्ले-बल्ले कर दी है, जबकि जनता घंटों बिजली कटौती से त्रस्त है।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जुलाई 2024 का एक वीडियो दिखाया जिसमें भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य नेता आम आदमी पार्टी सरकार पर पीपीएसी बढ़ोतरी को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे। भारद्वाज ने सवाल उठाया कि अब जब भाजपा सत्ता में है और खुद चार्ज बढ़ा रही है, तो क्या वही नेता अब अपनी सरकार को ‘महा चोर’ कहेंगे?
उन्होंने यह भी कहा कि सचदेवा खुद विपक्ष में रहते हुए बिजली बिल में रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन जोड़ने को गलत बताते थे। लेकिन भाजपा सरकार बने 4 महीने हो चुके हैं, फिर भी वह चार्ज हटाया नहीं गया।
सौरभ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के 10 सालों के शासन में दिल्ली में कभी बिजली के इतने लंबे कट नहीं लगे। लोग इनवर्टर भूल चुके थे, पर अब फिर से इनवर्टर खरीदने को मजबूर हैं। उन्होंने छतरपुर इलाके का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 14 घंटे बिजली नहीं रही — रात 8 बजे गई और सुबह 10 बजे आई।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यही भाजपा का ‘डबल इंजन’ विकास है — महंगी बिजली, लंबा कट और लाचार जनता?
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।