एयर इंडिया हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि | ग्रेटर नोएडा में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13 जून 2025): 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों के बाद मेघानी नगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा देशभर में शोक और स्तब्धता का कारण बना। विमान में सवार सभी 242 यात्रियों में से 241 यात्रियों की मृत्यु हो गई। मृतकों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। विमान का मलबा एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास पर गिरा, जिससे जानमाल का और अधिक नुकसान हुआ।
यह दुर्घटना बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के इतिहास में पहली घातक घटना के रूप में दर्ज की गई है। हादसे की जांच केंद्र सरकार ने शुरू कर दी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोइंग कंपनी व अन्य विशेषज्ञों को भी जांच में शामिल किया गया है।
इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना के सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 13 जून की शाम ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में एक सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन बिना किसी नारेबाजी, कैंडल मार्च या राजनीतिक रंग के, पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया गया।
सर्वधर्म एकत्रता प्रार्थना में शामिल हुए सभी प्रमुख धर्मगुरु। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं एवं जागरूक नागरिकों ने भाग लिया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थनाएं कीं।
महामंडलेश्वर गोस्वामी सुशील जी महाराज
उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुआत “ॐ अकाल मृत्यु हरनाम” श्लोक से की और कहा, यह हादसा मानवता के लिए बहुत बड़ी चेतावनी है। इन निर्दोष यात्रियों की मृत्यु को मैं शहीदों की तरह देखता हूं, क्योंकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी। यह एक प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि मानवीय चूक का परिणाम हो सकता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह अकाल मृत्यु किसी को न दे। जब असुर बढ़ता है, तो किसी देव का अवतरण होता है उसे समाप्त करने के लिए – शायद समय फिर किसी बड़े बदलाव का है।
फादर एंड्रयू कोरिया, सेंट जोसेफ चर्च
ईसाई समुदाय की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए फादर एंड्रयू ने कहा, ऐसा लग रहा है जैसे हमारे अपने परिवार का कोई सदस्य चला गया हो। कितने घरों में आज चूल्हा नहीं जला होगा। यह संसार एक अस्थायी ठिकाना है, लेकिन जब ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं तो मन में सवाल उठता है – ईश्वर ने ऐसा क्यों किया? उन सभी परिवारों को ईश्वर संबल दे और मृत आत्माओं को शांति मिले।
ज्ञानी गुरबचन सिंह जी, गुरुद्वारा नॉलेज पार्क
सिख धर्म की ओर से बोलते हुए ज्ञानी जी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, मौत बिना बताये आती है, वह न उम्र देखती है न स्थिति। यह हादसा केवल 45 सेकंड में न जाने कितनी जिंदगियाँ लील गया। गुरुग्रंथ साहिब कहता है कि हमें हर सांस को उपहार की तरह लेना चाहिए। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो इन परिवारों को शक्ति दे।
मौलाना मोहम्मद नदीम, नॉलेज पार्क, मस्जिद
इस्लामिक दृष्टिकोण रखते हुए मौलाना साहब ने कहा, हम सभी भाई हैं – चाहे किसी भी धर्म के हों। आज हम एकजुट होकर इन मासूम जानों के लिए दुआ मांगते हैं। उनके परिवारों की टूट चुकी उम्मीदों और सपनों के लिए हम अल्लाह से सब्र और राहत की दुआ करते हैं।
बौद्ध धर्मगुरु आनंद जी, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय
बुद्ध धर्म की ओर से गुरु आनंद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, बुद्ध भगवान ने कहा था – पाँच बातें निश्चित नहीं होती: हमारी उम्र, मृत्यु का समय, कारण, स्थान और मृत्यु के बाद की स्थिति। इस घटना ने हमें जीवन की अनिश्चितता का बोध कराया है। हम सभी मृतकों के लिए ध्यान और शांति की प्रार्थना करते हैं।
आचार्य मनीष कौशिक, कथा वाचक
हिंदू धर्म की ओर से उपस्थित आचार्य जी ने श्रीमद्भगवद्गीता का उल्लेख करते हुए कहा, मृत्यु एकमात्र सत्य है, और आत्मा कभी नष्ट नहीं होती – वह बस यात्रा करती है। जो लोग इस हादसे में मारे गए, उनका पुनर्जन्म होगा और वे अपने अधूरे सपनों को पूरा करेंगे।
कार्यक्रम का समापन मौन श्रद्धांजलि से
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त की। यह सभा नारेबाजी या प्रदर्शन से दूर रहकर एक शांत, संगठित और भावुक वातावरण में संपन्न हुई।
सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने इस बात पर बल दिया कि ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए मानवीय लापरवाहियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और तकनीकी सुरक्षा मानकों को और भी सशक्त बनाया जाना चाहिए। यह श्रद्धांजलि सभा एकता, शांति और मानवीय करुणा का प्रतीक बनकर उभरी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।