ITS इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा MS-Excel पर सर्टिफिकेशन कोर्स का आयोजन

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (MBA), ITS इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा द्वारा एक 30 घंटे का “वैल्यू एडेड सर्टिफिकेशन कोर्स” MS-Excel (बेसिक से एडवांस) with AI विषय सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।

इस व्यावसायिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को MS-Excel के मूलभूत से लेकर उन्नत स्तर तक की जानकारी प्रदान करना था, साथ ही उन्हें आधुनिक तकनीकों जैसे AI टूल्स और ChatGPT के माध्यम से डेटा विश्लेषण में दक्ष बनाना भी इसका महत्वपूर्ण भाग था।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रीयल टाइम डेटा, पिवट टेबल, एडवांस चार्ट, पावर बीआई का एकीकरण तथा AI के सहयोग से एक्सेल में कार्य करना सीखा। अंत में सभी छात्रों ने एक समापन परियोजना प्रस्तुत की, जिससे उन्हें अपने ज्ञान को वास्तविक जीवन की समस्याओं पर लागू करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।

इस प्रमाणन कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनु बाला के विशेष सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में डॉ शालू त्यागी (सहायक प्रोफेसर), डॉ. सुनीता शुक्ला (विभागाध्यक्ष, SOMS) तथा डॉ. मयंक गर्ग (निदेशक ) के मार्गदर्शन में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को समन्वित रूप से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।