DWPS में एनसीसी कैंप के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखा देशभक्ति का जज्बा
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (12 जून 2025): डी.डब्ल्यू.पी.एस. (DWPS), केपी-III, ग्रेटर नोएडा में 3 जून से 12 जून तक आयोजित एनसीसी सीएटीसी-126 (NCC CATC-126) कैंप का भव्य समापन एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस दस दिवसीय शिविर में 659 से अधिक कैडेट्स ने हिस्सा लिया, जो विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से आए थे। शिविर के अंतिम दिन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने जहां एक ओर देशभक्ति का रंग बिखेरा, वहीं दूसरी ओर कैडेट्स के प्रशिक्षण और अनुशासन की झलक भी दिखाई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे परमवीर चक्र सम्मानित सूबेदार मेजर मानद कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव, जिन्होंने अपने सैन्य जीवन के प्रेरक अनुभव साझा कर युवाओं को राष्ट्र सेवा की ओर अग्रसर किया। साथ ही ब्रिगेडियर कुलविंदर सिंह के प्रोत्साहनपूर्ण दौरे ने भी कैडेट्स के मनोबल को और ऊंचा किया। समापन अवसर पर डीडब्ल्यूपीडब्ल्यूस की निदेशक कंचन कुमारी और प्राचार्या डॉ. हीमा शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। कर्नल एन. एस. नेगी, सूबेदार मेजर जगराम और रितेश सर ने भी अपने संदेशों के माध्यम से कैडेट्स का मार्गदर्शन किया।
शिविर के दौरान कैडेट्स ने शस्त्र प्रशिक्षण, बाधा दौड़ अभ्यास, ट्रैफिक पुलिस संग रोड सेफ्टी सेमिनार, लेंडिंग हैंड्स फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता अभियान, और सेना से जुड़े विशेष व्याख्यानों में भाग लिया। विशेष रूप से पैरा एसएफ, एनएसजी और एनडीआरएफ के कमांडोज़ द्वारा लिए गए प्रेरणात्मक सत्रों ने कैडेट्स को रक्षा सेवाओं के प्रति उत्साहित किया। साथ ही, 87 कैडेट्स के चयन के साथ एक ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
समापन समारोह में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति, लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया, बल्कि कैडेट्स के सांस्कृतिक पक्ष को भी उजागर किया।
इस शिविर ने कैडेट्स में अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रगाढ़ किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को अब गणतंत्र दिवस कैंप सहित विभिन्न एनसीसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा, जो इस बात का प्रमाण है कि एनसीसी युवाओं को जिम्मेदार नागरिक और भावी लीडर के रूप में तैयार कर रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।