MCD Standing Committee Election: चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव, बीजेपी को बढ़त
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12 जून 2025): दिल्ली नगर निगम (MCD) की सबसे अहम स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव आज होना है। इस चुनाव के जरिए एमसीडी की स्थायी समिति का गठन भी पूरा हो जाएगा, जो पिछले ढाई वर्षों से लंबित पड़ा था। इस समिति के गठन से निगम के अधर में लटके विकास कार्यों को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह (Raja Iqbal Singh) ने भी माना कि स्थायी समिति के अभाव में राजधानी में कई विकास योजनाएं ठप पड़ी थीं, जिनका सीधा असर आम नागरिकों पर पड़ा।
चुनाव में बीजेपी (BJP)और आम आदमी पार्टी(AAP) के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। बीजेपी की ओर से चेयरमैन पद के लिए सत्या शर्मा और डिप्टी चेयरमैन पद के लिए सुंदर सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने चेयरमैन के लिए प्रवीण कुमार और डिप्टी चेयरमैन के लिए मोहिनी जीनवाल को उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही पार्टियों ने इस चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बना दिया है, क्योंकि स्टैंडिंग कमिटी ही एमसीडी के अधिकांश वित्तीय और प्रशासनिक फैसलों की धुरी होती है।
वोटिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 18 सदस्य ही मतदान में भाग लेंगे, जिनमें से 11 बीजेपी के और 7 आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं। इस समीकरण को देखते हुए यह लगभग तय माना जा रहा है कि चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन दोनों पदों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की जीत होगी। यदि ऐसा होता है तो बीजेपी को एमसीडी के कामकाज में अहम भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा, जबकि आम आदमी पार्टी की पकड़ सीमित रह जाएगी।
इस चुनाव के परिणामों से यह भी तय होगा कि एमसीडी में आगामी योजनाओं और बजट प्रबंधन में किस पार्टी की नीति और प्राथमिकता प्रभावी रहेगी। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यदि बीजेपी अपने उम्मीदवारों को जिताने में सफल रहती है, तो वह दिल्ली सरकार के विरोध में निगम स्तर पर दबाव की राजनीति को और धार दे सकती है। वहीं, आप पार्टी के लिए यह चुनाव निगम में अपनी पकड़ को बचाने की अंतिम कोशिशों में से एक साबित हो सकता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।