गौतमबुद्धनगर बना पुलिस अधोसंरचना का नया मॉडल, कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अगुवाई में बदली तस्वीर
टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्धनगर (11 जून, 2025): गौतमबुद्धनगर की पहचान अब सिर्फ हाईटेक सिटी के रूप में नहीं, बल्कि एक संगठित और स्मार्ट पुलिस कमिश्नरेट के रूप में भी बन रही है। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस महकमे में वह बदलाव हो रहा है, जो जनता सीधे तौर पर महसूस कर सकेगी, बेहतर पुलिसिंग, तेज रिस्पॉन्स और सुरक्षित माहौल।

जनवरी 2025 से शुरू हुए निर्माण कार्यों के तहत रिज़र्व पुलिस लाइन में आधुनिक ट्रांजिट हॉस्टल, बहुउद्देश्यीय हॉल और थाना स्तर पर आवासीय-अनावासीय इमारतों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। सेक्टर-126, सेक्टर-63 और सूरजपुर में जो सुविधाएं खड़ी की गई हैं, वे ना सिर्फ पुलिसकर्मियों को राहत देंगी बल्कि जनता के लिए पुलिस की पहुंच और भी सहज बनाएंगी।

थानों में विवेचना कक्ष और महिला अधिकारियों के लिए सुरक्षित व स्वच्छ कार्यक्षेत्र तैयार किया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के लिए कैंप कार्यालयों और आधुनिक आवासों का निर्माण प्रस्तावित है, ताकि प्रशासनिक फैसले तेज़ी से लिए जा सकें।
खास बात यह है कि यह बदलाव सिर्फ ‘ऊपर से नीचे’ नहीं बल्कि हर स्तर पर हो रहा है सिपाही से लेकर अपर पुलिस आयुक्त तक, सभी के लिए सुविधाओं का निर्माण या विस्तार किया जा रहा है।

लक्ष्मी सिंह का फोकस दो टूक है: पुलिस को आधुनिक बनाना, कर्मियों को सम्मान देना और जनता को भरोसेमंद सेवा देना।
यही वजह है कि आज गौतमबुद्धनगर पुलिस न केवल अपराध नियंत्रण में बेहतर हो रही है, बल्कि एक “सर्विस-ओरिएंटेड फोर्स” बनकर उभर रही है।
यह बदलाव सिर्फ ईंट-पत्थर का नहीं, सोच और व्यवस्था का भी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।