PM मोदी से मुलाकात से पहले सभी की RT-PCR टेस्ट अनिवार्य, बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बड़ा कदम

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 जून 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम दिल्ली के सभी बीजेपी सांसदों और विधायकों से अपने आवास पर मुलाकात करेंगे। यह डिनर मीटिंग केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित की गई है। इस विशेष बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री, सातों लोकसभा सांसद, सभी भाजपा विधायक और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। कुल मिलाकर लगभग 70 लोग इस मुलाकात में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी का यह कदम न केवल संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से अहम है, बल्कि विकसित दिल्ली के विज़न को साझा करने की दिशा में भी एक रणनीतिक पहल है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बैठक में आने वाले सभी नेताओं के लिए RT-PCR टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। यानी जो भी सांसद, विधायक या पदाधिकारी प्रधानमंत्री से मिलने आएंगे, उन्हें कोविड टेस्ट की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। यह फैसला पूरी तरह से सुरक्षा और एहतियात के तहत लिया गया है ताकि किसी भी तरह के संक्रमण के जोखिम को न्यूनतम किया जा सके। बता दें, यह पहली बार है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के बीजेपी विधायकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे।

सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को लेकर पूरे देशभर में बीजेपी द्वारा एक जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री से लेकर हर सांसद अपने-अपने क्षेत्र में जनता को सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और नीतिगत फैसलों की जानकारी दे रहे हैं। आज की इस बैठक में प्रधानमंत्री खुद दिल्ली के सांसदों और विधायकों को आगामी कार्यों की दिशा और पार्टी की रणनीति को लेकर मार्गदर्शन देंगे। यह भी संभावना है कि इस अवसर पर आने वाले समय में दिल्ली के लिए नई घोषणाएं या योजनाओं की झलक भी मिल सकती है।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 33 देशों का दौरा करके लौटे 7 दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। इन प्रतिनिधिमंडलों में बीजेपी के वर्तमान और पूर्व सदस्य, राजनयिक और रणनीतिक विशेषज्ञ शामिल थे। इस मुलाकात से पहले भी सभी को RT-PCR टेस्ट से गुजरना पड़ा था। इससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री कार्यालय कोविड को लेकर पूरी तरह सतर्क है और किसी भी जोखिम से बचने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।

देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इसकी चपेट में आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ दिनों में संक्रमण की दर में अचानक इजाफा देखा गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री का यह निर्णय कि उनसे मिलने से पहले सभी को कोविड टेस्ट कराना होगा, एक ज़िम्मेदार और समयोचित फैसला है। यह न सिर्फ स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि महामारी के खतरे को हल्के में नहीं लिया जा सकता।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।