दिल्ली में लू का ऑरेंज अलर्ट, यूपी सहित 7 राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (11 जून 2025): देश के उत्तरी और मध्य राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी (Severe Heatwave) का प्रकोप जारी है। राजधानी दिल्ली (Delhi Heatwave Alert) में मंगलवार को आयानगर में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज तेज सतही हवाएं (Strong Surface Winds) चलने और लू (Heatwave) के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। यह स्थिति कल तक बनी रह सकती है, जबकि 13 और 14 जून को राजधानी में आंधी और बारिश (Rain & Thunderstorm) की संभावना जताई गई है। इसके बाद 15 और 16 जून को भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में भी गर्मी ने अपना कहर बरपाया है। राज्य के 17 जिलों में लू का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है, जिनमें ललितपुर, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, इटावा, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आगरा, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं। वहीं, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज में आज हल्के बादल छाए रह सकते हैं और धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी। 12 और 13 जून को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार भी हैं।
बिहार (Bihar Weather) में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। आज उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में गरज के साथ बारिश (Thunderstorm with Rain) की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दक्षिण बिहार में उमस भरी गर्मी (Humidity) के कारण येलो अलर्ट लागू किया गया है। झारखंड (Jharkhand Weather) में भी पूरे राज्य में बारिश (Widespread Rain) की चेतावनी दी गई है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
राजस्थान (Rajasthan Heatwave) के कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने यहां आने वाले दिनों में भी गर्मी और लू से राहत की उम्मीद नहीं जताई है। इसी तरह हरियाणा और पंजाब (Haryana, Punjab Weather) में भी भीषण गर्मी का दौर जारी है और लोगों को अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है।
उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather) में 13 जून से मौसम में बदलाव की संभावना है। 13 से 16 जून के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंधी, तूफान और बारिश के आसार जताए गए हैं।
इन परिस्थितियों में लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, धूप में निकलते समय सिर को ढकें, हल्के कपड़े पहनें और भरपूर पानी पिएं। हीटवेव से प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।