ग्रेटर नोएडा (11 जून 2025): उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) राज्य के श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा और वाराणसी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) के मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया है। साथ ही मेरठ, शाहजहांपुर, बरेली और गोरखपुर में नए ईएसआई अस्पतालों का निर्माण कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों को प्राथमिक, द्वितीयक और सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। वर्तमान में प्रदेश के 109 निजी अस्पतालों में बीमित श्रमिकों के लिए कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध है, वहीं 12 नए औषधालयों की स्थापना प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा दोनों को बढ़ावा
ईएसआई मेडिकल कॉलेज की स्थापना से न केवल चिकित्सा शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं भी मिल सकेंगी। इसके अलावा, गोरखपुर और ग्रेटर नोएडा में अस्पतालों के लिए ज़मीन आवंटित कर दी गई है, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकेगा।
आधुनिक उपकरणों से लैस होंगे नए अस्पताल
वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए 318.40 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिससे अस्पतालों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण स्थापित किए जाएंगे। ई-ऑफिस प्रणाली के तहत निदेशालय में 1 अप्रैल से डिजिटल प्रशासन शुरू हो चुका है, जिससे पारदर्शिता और कार्यक्षमता में सुधार आया है।
डिजिटल सुधार और श्रमिक कल्याण में उत्तर प्रदेश बना अग्रणी
श्रमिक कल्याण के साथ-साथ, योगी सरकार ने कारखाना अधिनियम के अंतर्गत भी उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रदेश में पंजीकृत कारखानों की संख्या 27,453 तक पहुँच चुकी है, जो नौ वर्षों में लगभग दोगुनी हो गई है। ऑनलाइन पंजीकरण, ऑटो रीन्युअल और रीयल टाइम निरीक्षण जैसी सुविधाओं ने उद्यमियों को अनुकूल वातावरण प्रदान किया है।
राज्य को मिली राष्ट्रीय पहचान
डिजिटल पहल और पारदर्शिता के लिए श्रम विभाग को दर्पण डैशबोर्ड पर A+ श्रेणी में चौथा स्थान, ई-ऑफिस में दूसरा स्थान, और BRAP रैंकिंग में टॉप अचीवर्स की श्रेणी में स्थान मिला है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।