“मोदी युग है आर्थिक सशक्तिकरण का स्वर्णिम अध्याय”- सांसद प्रवीण खंडेलवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 जून 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों को “आर्थिक सुधारों (Economic Reforms) और व्यापारिक सशक्तिकरण (Trade Empowerment) का स्वर्णिम युग करार देते हुए चांदनी चौक (Chandni Chowk) से सांसद प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने कहा कि यह दशक भारत के व्यापारी वर्ग, छोटे उद्यमों और उपभोक्ता अधिकारों के लिए ऐतिहासिक रहा है।

खंडेलवाल ने कहा कि जीएसटी (GST), डिजिटल इंडिया (Digital India), इंसोल्वेंसी कोड (Insolvency Code) और राष्ट्रीय कौशल विकास (National Skill Development) जैसे ऐतिहासिक सुधारों ने पारदर्शिता को बढ़ाया और व्यापार को सरल बनाया। “पहली बार देश के आर्थिक एजेंडे (Economic Agenda) के केंद्र में व्यापारी और लघु व्यवसाय आए हैं,” उन्होंने कहा।

उन्होंने बताया कि भारत ने वर्ल्ड बैंक (World Bank) की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) रैंकिंग में 142वें स्थान से 63वें स्थान तक छलांग लगाई है। वहीं, यूपीआई (UPI) के माध्यम से हर माह 14 अरब से अधिक लेन-देन हो रहे हैं, जिससे छोटे दुकानदार भी डिजिटल हो गए हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत 43 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत हुए हैं और स्टार्टअप इंडिया (Startup India) से देश विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup Ecosystem) बना है।

वर्ष 2023-24 में भारत ने रिकॉर्ड $778 अरब का निर्यात (Export) किया, जबकि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI – Production Linked Incentive Scheme) के तहत ₹1.97 लाख करोड़ से अधिक निवेश से घरेलू विनिर्माण (Domestic Manufacturing) को नई गति मिली है।

प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना (PM Gati Shakti Yojana), भारतमाला (Bharatmala) और सागरमाला (Sagarmala) परियोजनाओं से लॉजिस्टिक्स लागत (Logistics Cost) में गिरावट दर्ज की गई है, जो कारोबारी प्रतिस्पर्धा (Business Competitiveness) को बढ़ावा दे रही है।

खंडेलवाल ने कहा, “मोदी की ‘वोकल फॉर लोकल’ (Vocal for Local) और ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Atmanirbhar Bharat) की सोच ने व्यापारियों को नई पहचान दी है। हम 2027 तक $5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था (5 Trillion Dollar Economy) बनने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।