दादरी विधायक की सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई गहन चर्चा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 जून 2025): दादरी विधानसभा क्षेत्र (Dadri Assembly) के विधायक तेजपाल नागर (Tejpal Nagar) ने मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दादरी क्षेत्र से जुड़े अनेक जनहित (Public Interest) के मुद्दों तथा चल रहे व प्रस्तावित विकास कार्यों (Development Works) की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अपने आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र के सभी मुद्दों को गंभीरतापूर्वक सुना और शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन भी दिया। विधायक ने मुख्यमंत्री की दूरदर्शी कार्यशैली (Visionary Leadership) और आम जनता के प्रति संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन दादरी क्षेत्र के समग्र विकास (Overall Development) के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। साथ ही उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि व्यस्ततम कार्यक्रमों के बीच भी मुख्यमंत्री ने समय देकर दादरी क्षेत्र की अपेक्षाओं का सम्मान किया, जिसके लिए वह हृदय से आभार प्रकट करते हैं।

इसके अतिरिक्त विधायक तेजपाल नागर ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भी भेंट की, जिसमें गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के दादरी विधानसभा क्षेत्र में जारी व आगामी विकास परियोजनाओं (Upcoming Development Projects) को लेकर विशेष चर्चा की गई। इस संवाद में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया।

विधायक नागर ने स्पष्ट किया कि “जनहित में कार्य करना ही हमारा संकल्प है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में “विकसित भारत, समृद्ध उत्तर प्रदेश और सशक्त दादरी” (Developed India, Prosperous UP and Empowered Dadri) के लक्ष्य को साकार करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

यह मुलाकात न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रही, बल्कि दादरी क्षेत्र के लोगों के लिए आने वाले समय में ठोस विकास की उम्मीद भी लेकर आई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।