Yamuna Authority ने Semiconductor निर्माण के लिए 15 एकड़ भूमि का किया आवंटन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 जून 2025): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने एडिटेक सेमीकंडक्टर (Semiconductor) एंड एडि ग्रुप और अमेरिका की आइस-एमओएस (ICE-MOS) कंपनी के संयुक्त उपक्रम को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-10 में 15 एकड़ भूमि आवंटित करने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इस परियोजना के तहत लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जिससे 1800 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है।

सेमीकंडक्टर निर्माण में भारत को मिलेगी मजबूती

एडिटेक समूह के चेयरमैन और मैनेजिंग पार्टनर संजय विश्वनाथन ने जानकारी दी कि यह यूनिट 180 नैनोमीटर तकनीक आधारित चिप्स का निर्माण करेगी। वर्तमान में इस श्रेणी की चिप्स का भारत में सीमित उत्पादन होता है, और अधिकांश निर्भरता चीन से आयात पर है। रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में उपयोग होने वाली लगभग 95% चिप्स चीन से आयात की जाती हैं।

ब्रह्मोस और रॉकेट में होगा उपयोग

कंपनी द्वारा विकसित की जाने वाली सेमीकंडक्टर चिप्स का उपयोग ब्रह्मोस मिसाइल , रॉकेट, लड़ाकू विमानों और उपग्रहों में किया जाएगा। यह चिप्स दिशा निर्धारण, सटीक लक्ष्य भेदन और तकनीकी नियंत्रण में सहायक होंगी। इसके अतिरिक्त, कंपनी का लक्ष्य वाहनों और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए भी उच्च गुणवत्ता की चिप्स विकसित करना है।

दो वर्षों में उत्पादन शुरू होने की संभावना

योजना के अनुसार, भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी आगामी दो वर्षों के भीतर उत्पादन शुरू कर देगी। अनुमान है कि इस यूनिट से प्रति वर्ष 25 करोड़ से अधिक चिप्स का निर्माण होगा, जिससे न केवल आयात पर निर्भरता घटेगी, बल्कि भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती मिलेगी।

पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए अलग यूनिट की मांग

एडिटेक कंपनी ने यमुना सिटी क्षेत्र में पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए अलग से 15 एकड़ अतिरिक्त भूमि की मांग भी की है। इस इकाई में विशेष रूप से ऊर्जा क्षेत्र के लिए आवश्यक सेमीकंडक्टर चिप्स तैयार की जाएंगी, जो कि भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को और सशक्त करेंगी।

हेल्थकेयर और डिफेंस के लिए सेंसर निर्माण

कंपनी जापान की एक प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी फर्म के साथ साझेदारी कर हेल्थकेयर, एयरोस्पेस, डिफेंस और ऊर्जा क्षेत्रों में उपयोग होने वाले उन्नत सेंसर का निर्माण भी करेगी। ये सेंसर भारत की तकनीकी क्षमताओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे, और अर्थव्यवस्था को नया आयाम प्रदान करेंगे।

यमुना प्राधिकरण ने जारी किया एलओआई

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह (CEO Dr Arun Vir Singh) ने बताया कि कंपनी को भूमि आवंटन के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह कंपनी के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की थी। यह यूनिट यमुना सिटी क्षेत्र की दूसरी सेमीकंडक्टर निर्माण इकाई होगी, जिससे यह क्षेत्र धीरे-धीरे भारत का अगला सेमीकंडक्टर हब बनने की ओर अग्रसर है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।