CCSU में UG कोर्स के लिए 51 हजार छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन, एडमिशन प्रक्रिया जारी
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (10 जून 2025): चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) और उससे संबद्ध कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक स्तर (UG Courses) पर दाखिले की प्रक्रिया जोर पकड़ रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सोमवार शाम तक बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एग्रीकल्चर समेत 43 अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में कुल 51,000 छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।
मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत के विभिन्न कॉलेजों में यह प्रक्रिया चल रही है, जिसमें छात्र अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज का चयन कर रहे हैं।
तीन कॉलेजों का विकल्प भर सकते हैं छात्र
प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राएं प्रवेश के दौरान अपनी प्राथमिकता के अनुसार तीन कॉलेजों का विकल्प भर सकते हैं। इसके बाद छात्रों की मेरिट सूची संबंधित कॉलेजों द्वारा जारी की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे, उन्हें राजकीय, अनुदानित (एडेड) अथवा स्वयं वित्तपोषित (सेल्फ फाइनेंस) कॉलेजों में प्रवेश का अवसर नहीं मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज
सभी यूजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं CCSU की आधिकारिक वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर जाकर “Admission 2025-26” लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करते समय छात्रों को निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे:
कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र (जैसे जाति, आय प्रमाण पत्र आदि)
रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹115 निर्धारित की गई है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन से पहले प्रोस्पेक्टस (Admission Brochure) को अच्छी तरह पढ़ लें, जिससे कोर्स, योग्यता और प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिल सके।
सीसीएसयू कैंपस में उपलब्ध ऑनर्स कोर्स
सीसीएसयू के मुख्य परिसर (कैंपस) में निम्न विषयों में ऑनर्स कोर्स संचालित हैं:
बीए (ऑनर्स): अंग्रेज़ी, हिंदी, उर्दू, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल
बीकॉम (ऑनर्स)
बीएससी (ऑनर्स): बॉटनी, केमेस्ट्री, गणित, माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, सांख्यिकी, जूलॉजी
कॉलेजों में उपलब्ध प्रमुख यूजी कोर्स
कॉलेजों में निम्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है:
बीए (कला संकाय):
हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू, दर्शनशास्त्र, शिक्षा, भूगोल, ड्राइंग एंड पेंटिंग, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन, डिफेंस स्टडीज, लाइब्रेरी साइंस
बीकॉम (सामान्य एवं ऑनर्स)
बीएससी (विज्ञान संकाय):
गणित समूह: PCM, PSM, CM Industrial Chemistry, ESM
बायो समूह: BCZ, CGP, BC Industrial Microbiology, Food Safety & Quality Control
कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन ग्रुप
B.Sc. Geology
B.Sc. Physical Education, Health Education & Sports
B.Sc. Jewellery Designing
अन्य प्रमुख कोर्स:
बीए-एलएलबी (5 वर्षीय संयुक्त कोर्स)
बीकॉम-एलएलबी (5 वर्षीय)
बीए-बीएड
बी.एल.एड
बीएड (विशेष शिक्षा)
बीएससी-बायोटेक्नोलॉजी
बीएससी (ऑनर्स) बायोटेक्नोलॉजी
बीबीए (BBA)
बीसीए (BCA)
बीए जेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार)
बीएफए (फाइन आर्ट्स)
बीएससी होम साइंस
बीएलआईएससी (लाइब्रेरी एवं सूचना विज्ञान)
महत्वपूर्ण सूचना
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को लेकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
एडमिशन से संबंधित कोई भी जानकारी सिर्फ आधिकारिक पोर्टल से ही लें।
गड़बड़ी से बचने के लिए सभी दस्तावेज सही और अद्यतन रखें।
अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर विजिट करें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।