दिल्ली-एनसीआर में लू का प्रकोप जारी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10 जून 2025): दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने लोगों की ज़िंदगी मुश्किल कर दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने क्षेत्र में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। हवा में नमी का स्तर 38 प्रतिशत तक रहने की संभावना है, जिससे उमस भी परेशान कर सकती है। सोमवार को आया नगर में सबसे अधिक तापमान 45.3 डिग्री दर्ज हुआ था, जो पूरे दिल्ली क्षेत्र में सबसे अधिक रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दोपहर के समय अत्यधिक धूप और गर्म हवाएं सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं।

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रिकॉर्डतोड़ गर्मी का कहर

सोमवार को दिल्ली के अन्य इलाकों में भी तापमान खतरनाक स्तर पर रहा। पालम में 44.3 डिग्री, रिज में 44.9 डिग्री और लोधी रोड पर 43.3 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया। इतनी गर्मी के कारण सड़कों पर आवाजाही बेहद कम देखी गई, जबकि जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, उन्हें गर्म हवाओं और धूप की मार झेलनी पड़ी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस दौरान बाहर निकलने से बचने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है। इस भीषण गर्मी के बीच स्कूलों और कार्यालयों में भी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सड़कों पर कई जगह पानी के टैंकर देखे गए ताकि राहगीरों को राहत मिल सके।

12 जून से राहत के आसार, मौसम में हो सकता है बदलाव

मौसम विभाग ने राहत की उम्मीद जताते हुए कहा है कि 12 जून से दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव हो सकता है। अनुमान है कि उस दिन से हल्की बारिश या धूलभरी हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि तब तक लोगों को तेज धूप, गर्म हवाओं और लू का सामना करना पड़ेगा। किसानों, मजदूरों और रिक्शा चालकों जैसे खुले में काम करने वालों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अस्पतालों में लू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसके चलते चिकित्सा व्यवस्था को भी सतर्क रहने को कहा गया है। नगर निगम ने सड़कों पर छिड़काव और सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पेय जल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदूषण भी बढ़ा मुसीबत, कई इलाकों में AQI बेहद खराब

हीट वेव के साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण भी परेशानी का कारण बन रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार मंगलवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 223 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं, एनसीआर के गुरुग्राम में AQI 269, फरीदाबाद में 212, गाजियाबाद में 164, ग्रेटर नोएडा में 169 और नोएडा में 174 रहा। दिल्ली के विभिन्न इलाकों जैसे मुंडका (349), वजीरपुर (350), और जहांगीरपुरी (305) में AQI गंभीर स्थिति में दर्ज हुआ है। इन इलाकों में बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा के मरीजों के लिए खतरा और अधिक बढ़ गया है।

स्वास्थ्य और प्रशासन सतर्क, आमजन को अलर्ट रहने की सलाह

गर्मी और प्रदूषण के दोहरे प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें। छतरी, टोपी और पानी की बोतल लेकर निकलना जरूरी बताया गया है। स्कूलों में दोपहर की छुट्टियां आगे बढ़ाई जा सकती हैं, और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अस्पतालों में लू और डिहाइड्रेशन के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। एनडीएमसी, डीएमआरसी और डीटीसी जैसे विभागों को भी यात्रियों को राहत देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।