Love Jihad Case in Lohiyanagar: मुस्लिम युवक ने नाम छिपाकर की शादी, उसके बाद क्या हुआ
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (9 जून 2025): उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लोहियानगर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक पर धर्म छिपाकर शादी करने (Religious Identity Fraud), गर्भवती पत्नी को छोड़ने (Pregnant Wife Abandonment), मारपीट (Domestic Violence), धोखाधड़ी (Fraud) और धमकी देने (Criminal Threats) के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्रेम, मंदिर में कर ली शादी
बरेली जिले के गुरुनिया थाना क्षेत्र स्थित गांव चटिया पसुनी की रहने वाली एक युवती ने बताया कि वर्ष 2020 में उसकी पहचान इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम सचिन बताया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और फिर युवक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। बाद में दोनों ने 4 जून 2020 को नोएडा के हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली। विवाह के बाद दोनों पति-पत्नी की तरह गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र की अनिल भाटी कॉलोनी (Anil Bhati Colony, Surajpur) में रहने लगे।
असली नाम निकला मुबस्मीर, विरोध करने पर शुरू हुई मारपीट
शादी के कुछ समय बाद पीड़िता को पता चला कि उसके पति का असली नाम सचिन नहीं बल्कि मुबस्मीर (Mubasmeer) है और वह मुस्लिम समुदाय से संबंध रखता है। जब युवती ने इस धोखे (Identity Deception) का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता का आरोप है कि उसने डर और सामाजिक दबाव के चलते मुबस्मीर के साथ रहना स्वीकार कर लिया।
गर्भवती होने के बाद छोड़ा, कीमती जेवर और नकदी लेकर फरार
पीड़िता ने बताया कि वह इस समय दो माह की गर्भवती (2-Month Pregnant) है। 5 मई 2025 को मुबस्मीर ने उसके साथ दुबारा मारपीट की और उसके कीमती आभूषण (Valuable Jewelry) एवं ₹30,000 नकद (Cash) छीनकर फरार हो गया। जाते-जाते आरोपी ने बताया कि उसका 12 जून को निकाह होने जा रहा है और वह अब पीड़िता के साथ नहीं रहेगा।
‘लड़कियों को फंसाना हमारा पेशा है’ आरोपी के शर्मनाक बयान का आरोप
पीड़िता के मुताबिक जब उसने आरोपी से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो मुबस्मीर ने बेहिचक कहा कि “लड़कियों को फंसाना हमारा पेशा है।” (Trapping Girls is Our Profession) युवती ने आरोप लगाया कि मुबस्मीर पहले भी तीन अन्य लड़कियों से इसी तरह शादी कर चुका है (Serial Offender)। इतना ही नहीं, उसने युवती पर धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) का दबाव बनाया और ₹5 लाख रुपये दहेज (Dowry Demand) की भी मांग की थी।
शिकायत करने पर दी जिंदा जलाने की धमकी
जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत (Police Complaint) करने की बात कही, तो आरोपी ने उसे फोन कर धमकी दी कि “अगर कहीं शिकायत की तो तुझे जिंदा जला दूंगा।” (Death Threat) पीड़िता ने पहले सूरजपुर थाने (Surajpur Police Station) में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई न होते देख वह 2 जून को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर कार्यालय (Commissioner’s Office) पहुंची और लिखित शिकायत सौंपी। अब उसने एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा (SSP Dr. Vipin Tada) से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, निकाह रुकवाने की मांग
पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र (Written Complaint) में मांग की है कि आरोपी मुबस्मीर का 12 जून को होने वाला निकाह तत्काल प्रभाव से रोका जाए (Stop Upcoming Nikah) और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए (Strict Legal Action)। पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर (FIR Under IPC Sections) दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों (Senior Police Officials) की निगरानी में जांच कर रही है। यह मामला राज्य में लव जिहाद (Love Jihad Debate) से जुड़े मामलों को लेकर एक बार फिर बहस को तेज कर सकता है। वहीं, पीड़िता को अब भी न्याय की आस है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।