संस्कार और सेवा की दिशा में कदम: वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन की योजना बैठक

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (09 जून 2025): वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन की गौतमबुद्ध नगर जिले की योजना बैठक रविवार, 8 जून को सायं 5 बजे ग्रेटर नोएडा स्थित एम-20, डेल्टा-3 में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के संगठन प्रभारी वीरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

वीरेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भले ही भौतिक रूप से हमने उन्नति की हो, लेकिन हमने आत्मिक और सांस्कृतिक पराभव को भी स्वीकार कर लिया है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि हमारी पीढ़ियां अपने परिचय और परंपराओं से दूर हो रही हैं। भारतीय जीवनशैली की वैज्ञानिकता और समृद्ध विरासत को भुलाया जा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि परिवार को एक इकाई मानते हुए उसमें प्राणायाम, भजन और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए कम से कम आधा घंटा रोज़ निकालना चाहिए।

शर्मा ने कहा कि वनवासी रक्षा परिवार देश के 17 प्रांतों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और उसका उद्देश्य केवल सेवा नहीं, बल्कि संस्कार आधारित कार्य करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवाओं में श्रम के प्रति उदासीनता देखने को मिल रही है, और समाज सुविधाभोगी जीवन की ओर अग्रसर हो गया है। उन्होंने रोहिंग्याओं और मिशनरीज के विस्तार को हमारी सामाजिक उदासीनता का परिणाम बताया और धर्मांतरण को रोकने के संकल्प को दोहराया।

बैठक में ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ स्वयंसेवक राजेश दत्ता ने घोषणा की कि इस वर्ष नगर क्षेत्र में 10 प्रतिभा विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से वंचित परिवारों के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक संस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

बैठक में जिला संघचालक नौरंग सिंह सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थितजनों में प्रो. विवेक कुमार, वीरेंद्र प्रताप सिंह, शिव नारायण पांडे, राजेश बिहारी, राजेंद्र सोनी, आनंद कुमार, अधिवक्ता संजय अग्रवाल, सुशील गुप्ता, डॉ. नीरज कौशिक, डॉ. दिव्या अग्रवाल, संगीता वर्मा, नीरज जिंदल, यतेंद्र सिंघल, पवन अग्रवाल, अनिल भटनागर तथा दिलीप गेही आदि प्रमुख नाम शामिल हैं।

बैठक में संगठनात्मक विस्तार, कार्य योजना और सामाजिक सरोकारों पर गहन चर्चा हुई और सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में संस्कारयुक्त समाज निर्माण के संकल्प को दोहराया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।