ड्राइविंग लाइसेंस में फोटो और सिग्नेचर बदलवाना हुआ आसान, जानें पूरी प्रक्रिया

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (09 जून 2025): अब अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस (DL) पर लगी फोटो या सिग्नेचर पुराने हो गए हैं या पहचान में समस्या आ रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं। परिवहन विभाग ने इस प्रक्रिया को बेहद सरल बना दिया है। अब आप घर बैठे महज कुछ ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करके अपने DL पर फोटो और सिग्नेचर बदल सकते हैं। आवेदन के 7 दिन के भीतर नया स्मार्ट कार्ड फॉर्मेट में DL आपके पते पर डाक द्वारा भेज दिया जाएगा।

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह सुविधा केवल उन्हीं आवेदकों के लिए उपलब्ध होगी जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है और जिनका पुराना DL स्मार्ट कार्ड के रूप में जारी हुआ है। साथ ही, जो फोटो आधार कार्ड पर लगी है, वही नई DL कॉपी में दिखाई देगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

फोटो और सिग्नेचर बदलने के लिए सबसे पहले परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in पर जाएं। वहां “ऑनलाइन सर्विसेज” के अंतर्गत “ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस” विकल्प चुनें। राज्य के रूप में “उत्तर प्रदेश” का चयन करें (यदि आप वहीं के निवासी हैं)। इसके बाद आपको विभिन्न सेवाओं की सूची दिखाई देगी, जिसमें “Change of Photo and Signature in DL” पर क्लिक करना होगा।

फिर अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद DL की सारी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेंगी। पुष्टि के बाद अपना क्षेत्रीय ARTO कार्यालय अपने आप दिखाई देगा। यहां आधार कार्ड नंबर भरें, OTP के माध्यम से सत्यापन करें। इसके बाद आप फोटो और सिग्नेचर बदलने की प्रक्रिया में प्रवेश कर जाएंगे। आपको बदलने का कारण बताना होगा और कुछ अन्य जानकारी भरनी होगी। आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद एक ऑनलाइन स्लिप प्राप्त होगी।

आधार की फोटो होगी DL पर अपडेट

DL की नई फोटो वही होगी जो आपके आधार कार्ड पर पहले से लगी है। आपको अपनी नई फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज और जानकारी भरकर निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

शुल्क और प्रक्रिया की अवधि

फोटो और सिग्नेचर बदलने की इस ऑनलाइन सुविधा के लिए ₹400 का शुल्क निर्धारित किया गया है। भुगतान के बाद आपको एक रसीद और एप्लिकेशन नंबर मिलेगा। आवेदक को इसकी प्रति संभालकर रखनी होगी, जिससे वह भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति जान सके।

क्यों लाई गई यह सुविधा?

परिवहन विभाग के मुताबिक, कई लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस पर लगी पुरानी फोटो की वजह से पहचान में परेशानी होती थी। लाइसेंस बनवाते समय अक्सर पुरानी या कम गुणवत्ता वाली फोटो दे दी जाती है, जो समय के साथ व्यक्ति से मेल नहीं खाती। ऐसे में यात्रियों और ट्रैफिक पुलिस के बीच विवाद की स्थिति भी बन जाती थी। इसी परेशानी को देखते हुए विभाग ने यह नई प्रक्रिया शुरू की है ताकि आम लोगों को आरटीओ के चक्कर न लगाने पड़ें। यह सेवा उन नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी है जो पहचान संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। अगर आप भी DL में फोटो और सिग्नेचर अपडेट करना चाहते हैं, तो अब यह कार्य घर बैठे ही संभव है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।