ग्रेटर नोएडा में 8 नए औद्योगिक सेक्टरों के लिए भूमि अधिग्रहण तेज़ | Greater Noida Authority

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (09 जून 2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 8 नए औद्योगिक सेक्टरों के विकास के लिए 900 हेक्टेयर भूमि तैयार करने की प्रक्रिया को गति दी है। इनमें इकोटेक सेक्टर-7, 8, 9, 12ए, 16, 19, 19ए और 21 शामिल हैं। प्राधिकरण किसानों की सहमति से यह भूमि खरीद रहा है, जो न केवल जमीन बेचने को तैयार हैं बल्कि उसका तत्काल कब्जा भी देने को राज़ी हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2021 में इन नए सेक्टरों की योजना तैयार की गई थी, लेकिन अब तक केवल 580 हेक्टेयर भूमि पर ही कब्जा मिल पाया है। शेष 386 हेक्टेयर भूमि के लिए किसानों से बातचीत जारी है और जल्द ही कब्जा लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया, “ग्रेटर नोएडा में देशी और विदेशी निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है। कई कंपनियों ने यहां अपने उद्योग स्थापित करने के लिए प्रस्ताव दिए हैं। इसलिए हमारा प्रयास है कि किसानों के सहयोग से जमीन को तैयार कर, उसे जल्द से जल्द विकसित किया जाए ताकि नए निवेशकों को भूखंड आवंटित किए जा सकें।”

उन्होंने आगे कहा कि ग्रेटर नोएडा अब एक वैश्विक औद्योगिक हब के रूप में उभर रहा है, और आने वाले वर्षों में यह उत्तर भारत के सबसे प्रमुख निवेश क्षेत्रों में से एक बनेगा।

प्राधिकरण का मानना है कि आगामी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में औद्योगिक भूखंडों की मांग कई गुना बढ़ेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए भूमि अधिग्रहण और विकास कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।