दादरी में प्लॉट दिलाने के नाम पर 11 साल पहले ठगे गए 9 लाख रुपये, फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (8 जून 2025): दादरी स्थित एक कालोनी में प्लॉट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से नौ लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। घटना को हुए 11 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन न पीड़ित को भूखंड मिला और न ही उसके पैसे वापस किए गए। अब जाकर पीड़ित ने नोएडा के सेक्टर-63 थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

यह मामला इटावा जिले के नगला छोटे मल्होसी गांव निवासी सर्वेश सिंह से जुड़ा है। पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2013 में उनकी मुलाकात सेक्टर-63 स्थित ए-ब्लॉक में संचालित मां बैलून एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से दिल्ली निवासी ललित उपाध्याय, श्याम चरण मिश्रा और राकेश कुमार से हुई थी। आरोप है कि इन तीनों ने मिलकर उन्हें दादरी के अलीवर्दीपुर गांव में स्थित अक्षरधाम कॉलोनी में 100 गज का भूखंड दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके लिए नौ लाख रुपये की मांग की गई।

फर्जी दस्तावेजों से की गई रजिस्ट्री

सर्वेश सिंह ने बताया कि उन्होंने कुछ राशि नकद और कुछ चेक के माध्यम से भुगतान किया। 31 मार्च 2014 को उक्त भूखंड की रजिस्ट्री उनकी पत्नी नंदिनी के नाम पर श्याम चरण मिश्रा द्वारा कर दी गई। शुरुआत में सब कुछ ठीक लगा, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला कि रजिस्ट्री फर्जी दस्तावेजों के आधार पर की गई थी और असल में वह प्लॉट उनके नाम पर नहीं था।

चेक भी दिए, लेकिन वो बाउंस हो गए

जब पीड़ित ने धोखाधड़ी का विरोध करते हुए अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने 2015 में उन्हें 9 लाख रुपये के चेक दिए। लेकिन जब चेक बैंक में लगाए गए तो वे बाउंस हो गए, क्योंकि खातों में पर्याप्त राशि नहीं थी। इसके बाद आरोपियों ने सर्वेश सिंह को लगातार दूसरी जगह प्लॉट दिलाने का झांसा दिया, जिससे समय बीतता गया।

2023 में फिर हुआ एक नया एग्रीमेंट

जनवरी 2023 में एक बार फिर से पीड़ित और आरोपियों के बीच एक एग्रीमेंट किया गया, जिसमें कहा गया कि 22 फरवरी तक उन्हें भूखंड दिया जाएगा। लेकिन यह वादा भी झूठा निकला। जब सर्वेश सिंह ने दोबारा पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

पुलिस में मामला दर्ज

इन सभी घटनाओं से तंग आकर अब सर्वेश सिंह ने नोएडा के सेक्टर-63 थाने में तीनों आरोपियों – ललित उपाध्याय, श्याम चरण मिश्रा और राकेश कुमार – के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, चेक बाउंस और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।