नई दिल्ली (08 जून 2025): दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली करेंसी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बिहार के बेतिया निवासी नौशाद आलम को गिरफ्तार किया है, जो अंतरराज्यीय फेक करेंसी गैंग का सरगना बताया जा रहा है। उसके पास से 500-500 रुपये के चार लाख रुपये की उच्च गुणवत्ता वाली नकली करेंसी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, ये नोट इतने असली जैसे हैं कि आम आदमी ही नहीं, बैंक या दुकान के कैश काउंटर पर मौजूद कर्मचारी भी धोखा खा सकते हैं। इस नेटवर्क की गहराई को देखते हुए पुलिस अब इसे सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला मान रही है।
चार महीने की सतर्क निगरानी और खुफिया इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस इस फेक करेंसी गिरोह पर नजर बनाए हुए थी। जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश से नकली नोटों की खेप भारत में घुसाई जा रही है, जिसे बाद में बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में फैलाया जा रहा है। 8 मई को पुलिस ने विजय घाट बस स्टैंड के पास जाल बिछाया, जहां नौशाद आलम नकली नोटों की एक बड़ी डील करने वाला था। मौके पर उसे गिरफ्तार किया गया और उसके पास से चार लाख की जाली करेंसी बरामद हुई।
पूछताछ में नौशाद ने बताया कि वह नकली नोट पश्चिम बंगाल के मालदा में रहने वाले एक व्यक्ति से 200 रुपये में खरीदता था और फिर उसे 300 रुपये में अपने नेटवर्क में सप्लाई करता था। अब तक वह चार से पांच बार बड़ी खेप की डिलीवरी कर चुका है। नौशाद ने यह भी खुलासा किया कि वह बी नामक व्यक्ति के निर्देश पर काम करता था, जो पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क के लिंक को खंगाल रही है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि यह रैकेट बांग्लादेश स्थित अपराधियों के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि नकली नोटों से होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा देश में अस्थिरता फैलाने वाली गतिविधियों जैसे हथियारों की खरीद और आतंकी फंडिंग में इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में यह सिर्फ एक आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है।
पुलिस अब इस केस को बहुआयामी एंगल से जांच रही है। इसमें सिर्फ नोटों की तस्करी ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल नेटवर्क और आतंकी संगठनों की भूमिका भी सामने आ रही है। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के और खुलासे होने की संभावना है। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जो नकली करेंसी के जरिये देश में अस्थिरता फैलाने की साजिशों को नाकाम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।