खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया आसमान, वीरेंद्र सचदेवा ने स्टेडियम पुनर्निर्माण का किया शिलान्यास

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (07 जून 2025): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सांसद कमलजीत सहरावत की उपस्थिति में झड़ौदा कलां गांव में बहुप्रतीक्षित खेल स्टेडियम के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ग्रामोदय योजना के अंतर्गत दिल्ली नगर निगम द्वारा यह कार्य पार्षद अमित खरखड़ी के नेतृत्व में कराया जाएगा।

इस स्टेडियम में दो आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट, एक बास्केटबॉल कोर्ट, ट्रैकिंग फुटपाथ और फुटबॉल स्टेडियम सहित कुल 14 करोड़ रुपये की लागत से 102 गलियों का नवीनीकरण भी किया जाएगा।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि “इस स्टेडियम से नजफगढ़ समेत पूरे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का बेहतरीन मंच मिलेगा।” उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी दी और बच्चों को पौधारोपण का संकल्प दिलाया ताकि खेल और पर्यावरण दोनों का संतुलन बना रहे।

उन्होंने उपराज्यपाल को धन्यवाद देते हुए बताया कि ग्रामोदय योजना के तहत गांवों के विकास के लिए 960 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है, जिससे दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों का कायाकल्प हो रहा है।

कार्यक्रम में विधायक नीलम, पूर्व विधायक अजीत खरखड़ी, जिला अध्यक्षा राज शर्मा, जोन चेयरपर्सन सविता शर्मा, डिप्टी चेयरमैन बांके पहलवान समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि “जनता ने भाजपा पर जो विश्वास जताया है, उसे विकास के कार्यों से कायम रखने की पूरी कोशिश रहेगी।”

इस अवसर पर विधायक नीलम ने कहा कि “झड़ौदा कलां में स्टेडियम का निर्माण इस बात का प्रमाण है कि भाजपा ने दिल्ली के गांवों की दशा और दिशा बदलने का काम किया है।”

पार्षद अमित खरखड़ी ने इसे दिल्ली में ‘तीन इंजन सरकार’ की उपलब्धि बताते हुए कहा कि अब एमसीडी, विधानसभा और केंद्र तीनों स्तर पर भाजपा की सरकार होने का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।

यह शिलान्यास दिल्ली के ग्रामीण युवाओं के लिए सिर्फ एक खेल मंच नहीं बल्कि एक नए भविष्य की नींव साबित हो सकता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।