दिल्ली मेट्रो का स्वर्णिम कदम: तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी स्टेशन पर TBM ने रचा इतिहास

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (07 जून 2025): दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने फेज-4 के स्वर्ण रेखा (Golden Line) प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी स्टेशन पर टनल बोरिंग मशीन (TBM) की सफल ब्रेकथ्रू की घोषणा की। यह सुरंग मां आनंदमयी मार्ग और तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी स्टेशन के बीच 0.792 किलोमीटर लंबी है, जिसे TBM द्वारा लगभग 18 मीटर की गहराई में खोदा गया है।

ब्रेकथ्रू कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य, परिवहन और आईटी मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह तथा DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस विशाल 96 मीटर लंबी मशीन ने कठिन ज़मीन के नीचे सुरंग खोदने का कार्य Earth Pressure Balancing Method (EPBM) तकनीक से किया। कुल 566 कंक्रीट रिंग्स लगाए गए, जो मुण्डका में एक आधुनिक कास्टिंग यार्ड में तैयार किए गए थे। इस तकनीक से न सिर्फ़ निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित हुई, बल्कि आसपास की इमारतों और सतही ढांचे को कोई नुकसान नहीं हुआ।

तुगलकाबाद से एरोसिटी तक के इस गलियारे में कुल 19.343 किलोमीटर भूमिगत रूट बनेगा, जबकि पूरे फेज-4 में अब तक 40 किलोमीटर से अधिक भूमिगत ट्रैक निर्माणाधीन हैं।

DMRC ने बताया कि दूसरी समानांतर सुरंग का ब्रेकथ्रू जुलाई 2025 तक पूरा होने की संभावना है। TBM तकनीक शहरी क्षेत्रों में बिना सतही गतिविधियों को बाधित किए सुरंग निर्माण की सबसे प्रभावी प्रणाली साबित हुई है और दिल्ली मेट्रो इसे फेज-1 से ही सफलतापूर्वक अपना रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।