नई दिल्ली (07 जून 2025): दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में राजधानी में केवल 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 124 मरीजों ने संक्रमण से पूरी तरह से रिकवरी कर ली है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। हालांकि इससे पहले दो दिन पूर्व दो मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी, जिसमें एक 5 महीने का बच्चा और एक 87 वर्षीय बुजुर्ग शामिल थे।
इन दोनों मामलों ने यह स्पष्ट किया है कि कोरोना का नया वेरिएंट विशेष रूप से पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए अधिक खतरनाक साबित हो सकता है। पांच महीने के बच्चे को सेप्सिस, गंभीर निमोनिया और सांस की गंभीर समस्या थी, जबकि बुजुर्ग व्यक्ति पहले से हृदय रोग, किडनी फेलियर और कोविड निमोनिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे। इन जटिलताओं के बीच कोरोना संक्रमण ने उनके स्वास्थ्य को और बिगाड़ दिया।
वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के कुल 592 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। जनवरी से अब तक कुल 805 मरीज रिकवर हो चुके हैं और सात लोगों की मौत हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि नया वेरिएंट आम फ्लू की तरह ही असर कर रहा है, लेकिन कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए यह गंभीर हो सकता है। इसलिए बुजुर्गों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और टेस्टिंग, ट्रैकिंग और उपचार की व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें, हाथों की सफाई बनाए रखें और हल्के लक्षणों को भी नजरअंदाज न करें। आने वाले दिनों में यदि यही ट्रेंड बरकरार रहा, तो राजधानी में जल्द ही कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण की स्थिति बन सकती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।