World Environmental Expo 2025 का सफल समापन, विजीटर्स ने क्या कहा?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 जून 2025): इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित World Environmental Expo (WEE) 2025 के समापन के अवसर पर, टेन न्यूज़ नेटवर्क ने एक्सपो में आए विज़िटर्स और प्रतिभागियों से बातचीत की और उनकी प्रतिक्रिया जानी। यह एक्सपो तीन दिवसीय था, जो 4 जून से 6 जून तक चला। तीन दिन चले इस भव्य आयोजन में न केवल 200 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया, बल्कि हजारों की संख्या में आए विज़िटर्स ने भी इसे एक जानकारीपूर्ण, प्रेरणादायक और व्यवस्थित अनुभव बताया।

Bottmac India Pvt. Ltd. (गाजियाबाद) का विज़िटर अनुभव

गाजियाबाद की पर्यावरणीय कंपनी Bottmac India Pvt. Ltd. के प्रतिनिधियों ने भी एक्सपो में सक्रिय भागीदारी निभाई। कंपनी के एक सदस्य ने टेन न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हम इस एक्सपो में मुख्य रूप से अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग और नए ग्राहकों तक पहुँचने के इरादे से आए हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म हमें देशभर के विज़िटर्स से जुड़ने का अवसर देता है।

प्रदर्शनी की झलकियाँ, विज़िटर्स की नज़र से

Bottmac टीम और अन्य विज़िटर्स ने जेसीबी का विशेष पवेलियन, सोलर एनर्जी स्टॉल्स, ग्रीन प्लांट्स ज़ोन, और फूड इनोवेशन सेक्शन को एक्सपो के खास आकर्षण बताया।
जेसीबी पवेलियन अपने आप में बेहद यूनिक था। साथ ही, प्लांट्स और सोलर एनर्जी से जुड़े सेक्शन ने हमें पर्यावरण के प्रति नई सोच दी।

वेन्यू और आयोजन की तारीफ

विज़िटर्स ने इंडिया एक्सपो मार्ट की व्यवस्था को सर्वोत्तम बताया। भीड़ होने के बावजूद, हर स्टॉल को पर्याप्त जगह दी गई, जिससे विज़िटर्स को हर टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को आराम से देखने और समझने का मौका मिला। इतना बड़ा आयोजन होने के बावजूद व्यवस्थाएं अत्यंत सुव्यवस्थित रहीं। न कोई भीड़, न कोई अव्यवस्था हर स्टॉल को बेहतर स्पेस मिला और विजिटर्स का अनुभव काफी सहज रहा।

WEE 2025 एक वैश्विक मंच

इस वर्ष के आयोजन में विशेष रूप से बायोफ्यूल, बायोडिग्रेडेबल प्रोडक्ट्स, एनर्जी सेविंग डिवाइसेज़, और ग्रीन इनोवेशन को लेकर नई टेक्नोलॉजीज़ का प्रदर्शन हुआ। विज़िटर्स ने इन नवाचारों को भारत के भविष्य के लिए बेहद ज़रूरी बताया।

World Environmental Expo 2025 सिर्फ एक व्यापारिक या तकनीकी आयोजन नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक प्रयासों की प्रेरणा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।