MCD स्थायी समिति चुनाव में ‘आप’ ने ठोका ताल: अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (06 जून 2025): दिल्ली नगर निगम (MCD) की राजनीति एक बार फिर गरमाने लगी है। आम आदमी पार्टी ने स्थायी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आज अपने उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कर चुनावी जंग का बिगुल बजा दिया। अध्यक्ष पद के लिए वार्ड 105 वेस्ट ज़ोन से पार्षद प्रवीण कुमार राजपूत, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड 218 शाहदरा नॉर्थ जोन से पार्षद मोहिनी जीनवाल को उम्मीदवार बनाया गया है।

आप नेता एवं एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा, “हम यह चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेंगे और भाजपा को कड़ी टक्कर देंगे। हमारी पार्टी ने पुराने समर्पित पार्षद कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है, जबकि भाजपा में अंदरूनी कलह के चलते पुराने नेताओं की उपेक्षा हो रही है।”

नामांकन के मौके पर आप के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी सह प्रभारी प्रवीण कुमार, विधायक पुनरदीप साहनी (चांदनी चौक), प्रेम चौहान (देवली), और स्थायी समिति सदस्य राफिया माहिर एवं आमिल मलिक भी मौजूद रहे।

इस बीच भाजपा में स्थायी समिति के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हाल ही में आम आदमी पार्टी से आए सुन्दर सिंह को भाजपा ने उपाध्यक्ष पद के लिए उतार दिया है, जिससे पुराने भाजपा पार्षदों में असंतोष व्याप्त है। वहीं, नवनियुक्त सदस्य सत्या शर्मा के अनुसार, “भाजपा में समीकरण बुरी तरह बिगड़े हैं।”

गौरतलब है कि यह चुनाव 12 जून को होगा और परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। कुल 18 सदस्यीय स्थायी समिति में से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन किया जाएगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘आप’ इस बार सत्ता के समीकरण बदल पाएगी या भाजपा फिर से बाज़ी मार जाएगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।