नई दिल्ली (06 जून 2025): दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से चिंताजनक रूप में उभरता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 105 नए मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही दो मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई है, जिससे एक बार फिर आम लोगों के बीच सावधानी बरतने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि नया वेरिएंट अत्यधिक घातक नहीं है, लेकिन जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है, उनके लिए यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
दोनों मृतकों की स्थिति गंभीर थी और उन्हें पहले से ही कई तरह की बीमारियाँ थीं। मृतकों में एक पांच महीने का शिशु भी शामिल है, जिसे जीडीडी (ग्लोबल डेवलपमेंट डिले), दौरे की बीमारी, सांस लेने में परेशानी, सेप्सिस और निमोनिया जैसी जटिलताएं थीं। वहीं, दूसरा मरीज एक 87 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष था, जो हृदय रोग, किडनी फेल्योर, गंभीर ARDS, कोविड निमोनिया और सेप्टिक शॉक जैसी बीमारियों से ग्रसित थे। दोनों ही मामलों में यह साफ हुआ है कि पहले से बीमार लोगों के लिए यह वायरस जानलेवा साबित हो सकता है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल राजधानी में कोरोना के कुल 562 एक्टिव मामले हैं। बीते 24 घंटे में जहां 105 नए मरीज सामने आए, वहीं 79 मरीजों ने इस दौरान संक्रमण से निजात पाई है। अब तक कुल 681 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में दो मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। ये आंकड़े भले ही बड़े न लगें, लेकिन यह संकेत जरूर देते हैं कि लापरवाही से स्थिति बिगड़ सकती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार कोरोना का जो नया वेरिएंट सामने आया है, वह आमतौर पर हल्के लक्षण उत्पन्न करता है और सामान्य फ्लू जैसा ही प्रतीत होता है। लेकिन इसका असर पहले से बीमार, बुजुर्ग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों पर अधिक पड़ रहा है। ऐसे में इस वर्ग को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ बार-बार यह अपील कर रहे हैं कि बुजुर्ग, गंभीर रोगी और छोटे बच्चे विशेष सतर्कता बरतें और भीड़भाड़ से बचें।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सरकार दोनों की सलाह है कि लोग मास्क पहनें, हाथों की स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं। टीकाकरण की स्थिति को भी दुरुस्त रखने की जरूरत है, ताकि संक्रमण की चेन को रोका जा सके। दिल्ली में भले ही अभी यह संक्रमण गंभीर स्तर तक न पहुंचा हो, लेकिन वर्तमान घटनाएं साफ तौर पर चेतावनी दे रही हैं कि अगर सतर्कता नहीं बरती गई तो स्थिति तेजी से बिगड़ सकती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।