दादरी के 20 गांव होंगे ‘न्यू नोएडा’ का हिस्सा, पंचायती व्यवस्था होगी समाप्त
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (5 जून 2025): दादरी क्षेत्र के 20 गांवों को अब “न्यू नोएडा” के अधिसूचित क्षेत्र में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ ही इन गांवों में पारंपरिक पंचायत व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी। अब यहां ग्राम प्रधानों के चुनाव नहीं होंगे और न ही इन्हें पंचायत चुनावों के परिसीमन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
यह बड़ा प्रशासनिक बदलाव गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्राम्य ढांचे को भी प्रभावित करेगा। अब जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या घटकर 62 रह जाएगी, जबकि पहले यह संख्या 82 थी। जिन गांवों को न्यू नोएडा में सम्मिलित किया गया है, वे अब सीधे प्राधिकरण के अधीन रहेंगे और उनके विकास कार्यों की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) की होगी।
इन 20 गांवों को किया गया अधिसूचित क्षेत्र में शामिल:
आनंदपुर
राजपुर कलां
रधुनाथपुर पार्ट
फूलपुर
नंगला नैनसुख
मिलक खंदेडा
कोट
फजलपुर
देवटा
दयानगर
छांयसा
चीती
चीरसी
चंद्रावल
नई बस्ती
बील अकबुरपुर
आनंदपुर (पुनरावृत्ति, संभवतः एक ही गांव का विस्तारित नाम)
इन गांवों का परिसीमन कार्य फिलहाल प्रगति पर है और इसे 6 जून तक पूरा कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद औपचारिक रूप से इन गांवों को न्यू नोएडा क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त होगी।
अब सिर्फ 62 पंचायतों में होंगे विकास कार्य:
डीपीआरओ विभाग (जिला पंचायत राज अधिकारी) के अनुसार, जिन गांवों को न्यू नोएडा में शामिल नहीं किया गया है, वही अब पंचायत व्यवस्था के तहत रहेंगे। यानी सिर्फ 62 गांवों में ग्राम प्रधान चुनाव और पंचायत के जरिए विकास कार्य किए जाएंगे।
संपर्क मार्गों के सुधार कार्य की भी योजना:
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपने अधीन आने वाले गांवों के संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रथम चरण में चार प्रमुख मार्गों के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। इनमें दनकौर के कुलीपुरा से पंचायतन गांव तक की सड़क, सिकंदराबाद-दनकौर मार्ग से जुनैदपुर की मढैया तक का रास्ता शामिल है।
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह के अनुसार, इन मार्गों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है और उन्हें सुधारने की योजना तैयार की जा चुकी है। कुलीपुरा से पंचायतन गांव तक की 300 मीटर लंबी सड़क की मरम्मत की जाएगी। साथ ही दोनों ओर आरसीसी नालियों का निर्माण कर जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
न्यू नोएडा के तहत मिलेगा शहरी सुविधाओं जैसा विकास:
न्यू नोएडा में शामिल होने के बाद इन गांवों को अब पंचायत के बजाय सीधे शहरी प्राधिकरण से जुड़ी सुविधाएं और विकास योजनाएं मिलेंगी। इससे उम्मीद है कि इन क्षेत्रों का विकास और तेज़ी से होगा, और गांवों को बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जा सकेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।