हजारों छात्रों का रिजल्ट अटका: CCSU के 47 कॉलेजों की लापरवाही उजागर

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (4 जून 2025): चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध कॉलेजों की लापरवाही एक बार फिर छात्रों पर भारी पड़ रही है। विश्वविद्यालय के निर्देशों के बावजूद 47 कॉलेजों ने दिसंबर 2024 में आयोजित परीक्षाओं के प्रैक्टिकल, मौखिक (वायवा) और स्किल कोर्सों के अंक अब तक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं। इसके चलते हजारों छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम जारी नहीं हो पाए हैं, जिससे आगामी शैक्षणिक सत्र भी प्रभावित हो रहा है।

NEP और नॉन-NEP कोर्सों की परीक्षाएं हो चुकी हैं पूरी

सीसीएसयू द्वारा आयोजित दिसंबर 2024 की परीक्षाएं बीए, बीएससी, बीकॉम समेत अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए संपन्न हो चुकी हैं। इनमें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत संचालित कोर्स और पारंपरिक (ट्रेडिशनल) व प्रोफेशनल पाठ्यक्रम दोनों शामिल हैं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी समय पर पूरा किया जा चुका है। हालांकि, मूल्यांकन प्रक्रिया के अंतिम चरण – यानी प्रैक्टिकल, वायवा और स्किल आधारित अंकों को पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेदारी कॉलेजों पर थी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कई बार निर्देश और अनुस्मारक जारी किए गए, फिर भी 47 कॉलेजों ने यह कार्य नहीं किया।

तीन दिन में अंक अपलोड करने के निर्देश

मंगलवार को सीसीएसयू प्रशासन ने इस संबंध में कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित कॉलेजों को चेतावनी जारी की है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लापरवाह कॉलेजों की सूची भी सार्वजनिक कर दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि इन कॉलेजों की वजह से छात्रों का रिजल्ट और नया सत्र प्रभावित होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संस्थानों की होगी। कॉलेजों को तीन दिन का समय दिया गया है। अगर तय समयसीमा में अंक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

छात्रों में रोष, भविष्य पर मंडराया संकट

रिजल्ट अटकने से छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा में दाखिले, स्कॉलरशिप, नौकरी और अन्य शैक्षणिक योजनाओं पर भी असर पड़ सकता है। कई छात्रों ने विश्वविद्यालय से जल्द कार्रवाई की मांग की है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अंक अपलोड होने के बाद रिजल्ट तुरंत जारी कर दिया जाएगा, ताकि अगला सत्र बिना किसी और देरी के समय पर शुरू किया जा सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।