मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को ACB का समन, क्या बोले मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जून 2025): दिल्ली में कथित क्लासरूम घोटाले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी नेता और दिल्ली के वरिष्ठ मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर सीधा और तीखा हमला बोला है। सिरसा ने कहा कि देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी आम आदमी पार्टी की सच्चाई अब धीरे-धीरे उजागर हो रही है। उन्होंने दावा किया कि बच्चों के क्लासरूम निर्माण के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई का खुला खेल हुआ और इस महाघोटाले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की भूमिका संदिग्ध है।

सिरसा ने खुलासा किया कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अब इस घोटाले की तह तक जाने के लिए दोनों नेताओं को समन जारी कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि महज 1000 स्क्वायर फीट के निर्माण कार्य को 8800 स्क्वायर फीट दिखाकर फर्जी बिल तैयार किए गए और सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया। यह एक सुनियोजित भ्रष्टाचार का नमूना है, जिसके पीछे सत्ता का संरक्षण था।

बीजेपी नेता ने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा के नाम पर जो वादे किए थे, वे महज छलावा साबित हुए। बच्चों के भविष्य को संवारने की बात कर सत्ता में आई ‘आप’ सरकार ने असल में अपनी जेबें भरीं। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ एक घोटाले तक सीमित नहीं है, बल्कि ‘केजरीवाल एंड गैंग’ की भ्रष्टाचार की पूरी श्रृंखला का हिस्सा है, जो अब एक-एक कर सामने आएगी। सिरसा ने यह भी चेतावनी दी कि अब ‘आप’ सरकार के हर घोटाले का हिसाब होगा और जनता को यह बताया जाएगा कि उनके टैक्स के पैसे का कैसे दुरुपयोग किया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर लूट का पर्दाफाश होगा और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

यह घोटाला ऐसे समय सामने आया है जब आम आदमी पार्टी दिल्ली के विकास और शिक्षा मॉडल को लेकर देशभर में प्रचार करती रही है। लेकिन ताजा घटनाक्रम ने उसकी छवि को झटका दिया है। अब देखना यह होगा कि ACB की पूछताछ में क्या नए तथ्य सामने आते हैं और क्या यह जांच और बड़े खुलासों की ओर बढ़ती है। विपक्ष के इन आरोपों पर अभी तक आम आदमी पार्टी की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा चुनावी विमर्श बन सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।