ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ से मिले IIA के पदाधिकारी, सौंपा प्रशंसा पत्र
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (04 जून 2025): इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए), ग्रेटर नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष राकेश बंसल के नेतृत्व में उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, ओएसडी नवीन कुमार सिंह और मैनेजर अरविंद मोहन सिंह से मिला।
ग्रेटर नोएडा के उद्यमी डॉ चंचल के औद्योगिक भूखंड जुड़े मसलों को सुलझाने पर एसीईओ को प्रशंसा पत्र सौंपा और प्राधिकरण के उद्योग विभाग की टीम की सरहना की।
अध्यक्ष राकेश बंसल ने बताया कि उद्यमी डॉ चंचल ने उद्योग विहार एक्सटेंशन सेक्टर ईकोटेक दो में रीसेल में एक भूखंड खरीदा। भूखंड पर बकाया धनराशि के भुगतान को लेकर अड़चन आ रही थी। उन्होंने इसे सीईओ एनजी रवि कुमार के समक्ष रखा। सीईओ ने इसे सुुलझाने की जिम्मेदारी एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव को दी।
एसीईओ और उद्योग विभाग की टीम ने अड़चन को दूर कर दिया है, जिससे उद्योग लगने का रास्ता भी साफ हो गया है। इस दौरान आईआईए के पदाधिकारी सरबजीत सिंह, जगदीश सिंह, डॉ चंचल, नवीन गुप्ता आदि भी शामिल रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।