IPL 2025: RCB बनी IPL 2025 की चैम्पियन, जाने किसे कितने पैसे मिले

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जून 2025): 18 सालों का लंबा इंतजार, हजारों उम्मीदें और लाखों फैंस की दुआएं आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह RCB की पहली IPL ट्रॉफी है, जिसने पूरे टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीतने की कहानी को मुकम्मल किया। इस जीत के साथ RCB को न सिर्फ खिताब बल्कि करोड़ों रुपये की इनामी राशि भी मिली है, जो टीम के जश्न को और भी भव्य बना देती है।

BCCI ने इस साल भी प्राइज मनी में कोई कटौती नहीं की, और RCB को चैंपियन बनने के लिए पूरे 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई है। यह वही रकम है जो पिछले साल की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को भी दी गई थी। RCB के लिए यह सिर्फ एक खिताबी जीत नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि टीम के लंबे संघर्ष और बार-बार फाइनल में हार की कहानियां अब खत्म हो गई हैं। विराट कोहली, जो कई वर्षों से ट्रॉफी की तलाश में थे, इस जीत के साथ खुद को भी एक चैंपियन साबित कर गए।

वहीं, फाइनल में हारने वाली पंजाब किंग्स की टीम खाली हाथ नहीं लौटी। उपविजेता बनने के चलते पंजाब को 13 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है। यह उनके लिए एक तरह से सांत्वना राशि जरूर है, लेकिन टीम के प्रदर्शन को देखते हुए यह रकम उनकी मेहनत की कद्र भी दिखाती है। पंजाब की टीम इस साल अपने मजबूत मिडल ऑर्डर और युवा खिलाड़ियों की बदौलत फाइनल तक पहुंची, लेकिन आखिरी मौके पर जीत की दहलीज पार नहीं कर सकी। शशांक सिंह ने जरूर 30 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को ट्रॉफी दिलाने में चूक गए।

मैच की बात करें तो बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जबकि टीम का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना सका। विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन की धीमी लेकिन टिकाऊ पारी खेली। RCB की बल्लेबाजी भले ही विस्फोटक ना रही हो, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर पंजाब को लक्ष्य से 6 रन दूर ही रोक दिया। जोश हेजलवुड जरूर 54 रन देकर महंगे साबित हुए, मगर अन्य गेंदबाजों ने रनों पर लगाम लगाकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी टीमों को भी अच्छा खासा इनाम मिला। मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपये और गुजरात टाइटंस को 6.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई है। यह रकम उन टीमों के लिए उत्साहवर्धक है जो ट्रॉफी तो नहीं जीत सकीं, लेकिन पूरे सीजन में उनके प्रदर्शन ने टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा बनाए रखी। आईपीएल में प्राइज मनी सिर्फ इनाम नहीं, बल्कि प्रदर्शन की मान्यता भी मानी जाती है।

इस बार का IPL न सिर्फ नए चैंपियन के जन्म का गवाह बना, बल्कि उसने यह भी दिखा दिया कि पुराने मिथक टूट सकते हैं। RCB की जीत ने यह साबित कर दिया कि लगातार संघर्ष, धैर्य और टीम वर्क से कोई भी टीम खिताब जीत सकती है। अब RCB के फैन्स के लिए यह गर्व और जश्न का मौका है, जिन्होंने सालों तक “ई साल कप नामदे” का नारा लगाया जो आखिरकार सच हो गया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।