मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ACB ने जारी किया समन, बढ़ सकती है मुश्किलें!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04 जून 2025): दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लासरूम निर्माण को लेकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दोनों नेताओं को समन जारी किया है। एसीबी ने सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून को पेश होने के लिए कहा है। मामला करीब 12,748 कक्षाओं के निर्माण में हुए 2,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ियां की गईं और ठेके अत्यधिक दरों पर बांटे गए।
एसीबी के मुताबिक, परियोजना में सेमी-परमानेंट स्ट्रक्चर्स बनाए गए, जिनकी उम्र सामान्यतः 30 वर्ष होती है, लेकिन खर्च आरसीसी जैसी पक्की संरचनाओं के बराबर हुआ। एक कक्षा की निर्माण लागत 24.86 लाख रुपये बताई गई, जो सामान्य दर से करीब पांच गुना अधिक है। जांच में यह भी सामने आया है कि परियोजना की लागत बिना निविदा प्रक्रिया के ही 326 करोड़ रुपये बढ़ा दी गई। ठेके जिन 34 कंपनियों को दिए गए, उनमें से अधिकतर के आप से करीबी संबंध बताए जा रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
30 अप्रैल को इस मामले में ACB ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में वित्त, शिक्षा, शहरी विकास और पीडब्ल्यूडी जैसे अहम विभागों में गड़बड़ियों का उल्लेख किया गया है, जो इन दोनों नेताओं के अधीन थे। रिपोर्ट के अनुसार, ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को ताक पर रखकर कार्य आवंटित किए गए। एसीबी के अनुसार, निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी कई सवाल खड़े हुए हैं। इस पूरे मामले ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं, जिसे AAP सरकार अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानती रही है।
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब मनीष सिसोदिया पहले से ही कथित शराब नीति घोटाले में आरोपी हैं और सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल जा चुके हैं। दोनों नेता हाल ही में जमानत पर बाहर आए हैं लेकिन ताजा समन से उनकी परेशानी फिर बढ़ सकती है। एसीबी की कार्रवाई को आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भाजपा की साजिश करार दिया है। पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर डराने का प्रयास कर रही है। हालांकि ACB का कहना है कि उनके पास पर्याप्त तकनीकी और दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं।
अब सिसोदिया और जैन के लिए अगला हफ्ता बेहद अहम माना जा रहा है, जब उन्हें ACB के सामने पेश होना है। यदि पूछताछ में पर्याप्त जवाब नहीं मिले तो आगे की कार्रवाई तेज हो सकती है। इस बीच राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज है कि क्या यह मामला 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी की छवि को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं भाजपा ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई करार दिया है। आने वाले दिनों में इस केस की जांच और राजनीतिक हलचल दोनों ही और तेज होने की संभावना है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।