संसद बुलाओ, चुप्पी तोड़ो: ऑपरेशन सिंदूर से CDS खुलासे तक विपक्ष ने मांगा विशेष सत्र
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (03 जून, 2025): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा कि 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। विपक्ष का कहना है कि बीते चालीस दिनों में जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम हुए हैं, उन्होंने देश की सुरक्षा और कूटनीति को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं—जिन पर बहस अब टाली नहीं जा सकती।
जयराम रमेश ने कहा कि 10 मई को ही लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं ने सत्र बुलाने का आग्रह किया था, लेकिन अब जबकि CDS अनिल चौहान ने सिंगापुर में एक अहम खुलासा किया है, संसद सत्र की मांग और भी आवश्यक व तात्कालिक हो गई है।
उन्होंने सवाल उठाया कि ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा किए गए दावों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रतिकूल है। ट्रम्प लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारत पर व्यापारिक दबाव डालकर उस सैन्य ऑपरेशन को रोका, और परमाणु तनाव के जोखिम को टालने में भूमिका निभाई।
इसके साथ ही श्री रमेश ने चिंता जताई कि पाकिस्तान की सेना में चीनी हस्तक्षेप के स्पष्ट प्रमाण सामने आ रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने 19 जून 2020 को सार्वजनिक रूप से चीन को “क्लीन चिट” दे दी थी।
पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर हैं, जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार वे पिछले 18 महीनों में तीन अन्य हमलों में शामिल थे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।