वायरल वीडियो से खुली गैरकानूनी हरकत की परतें: ग्रेटर नोएडा में तीन गिरफ्तार, स्कॉर्पियो गाड़ी सीज

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (03 जून 2025): फरवरी 2025 में हुई एक सनसनीखेज घटना का खुलासा अब जाकर हुआ है, जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पुलिस को हरकत में ला दिया। इस वीडियो में कुछ युवक ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पुलिस के बैरिकेड को कार से रस्सी के सहारे घसीटते हुए नजर आए। यह वीडियो सामने आते ही पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और महज कुछ ही दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया।

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा गया कि एक स्कॉर्पियो कार से दो युवक पुलिस के बैरिकेड को जानबूझकर रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह घटना फरवरी 2025 की है, जब आरोपित निशान्त पंडित और आर्यकेत एक शादी समारोह से लौटते समय इस गैरजिम्मेदाराना हरकत को अंजाम दे रहे थे। घटना को भले ही उन्होंने मज़ाक में अंजाम दिया, लेकिन यह कार्य न सिर्फ गैरकानूनी था, बल्कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला भी था।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 जून 2025 को जेपी स्पोर्ट्स सिटी की मेन रोड से तीन आरोपियों – निशान्त पंडित पुत्र विनोद और सौरभ पंडित पुत्र विनोद, दोनों निवासी ग्राम हबीबपुर, थाना ईकोटेक-3, तथा आर्यकेत पुत्र धीर सिंह, निवासी ग्राम चौगानपुर, थाना ईकोटेक-3 – को गिरफ्तार कर लिया।

घटना में प्रयुक्त महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर सीज कर दिया है। तीनों युवकों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने और कानून व्यवस्था भंग करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दनकौर पुलिस द्वारा दिखाई गई तत्परता और सोशल मीडिया निगरानी की सक्रियता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि कानून से बचना आसान नहीं है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और इस प्रकार की हरकतों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।