दिल्ली में हुआ लेजेनजी टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट लीग का शुभारंभ.
दिल्ली (02 जून 2025): आज दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान भारत की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग लेजेनजी टी10 का शुभारंभ किया गया। जून में शुरू होने वाले इसके पहले सीजन के लांच कार्यक्रम में लीग के अध्यक्ष श्री वेंकटेश प्रसाद, पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स और क्रिस्टोफर बॉबी माेफू, सह-संस्थापक श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल और लीग के संस्थापक व सीईओ श्री चिरंजीव दुबे मौजूद रहे।
लीग के बारे में बात करे तो इनकी टैगलाइन ही “गली से टीवी तक” है। जो इस बात को दर्शाती है कि लीग का मकसद गली-मोहल्लों में छिपी क्रिकेट प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।
लीग के बारे में बात करते हुए अध्यक्ष श्री वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि, “हम सभी ने अपने आसपास की गलियों और पार्कों में ऐसा टैलेंट देखा होगा जो जोश और हुनर से भरपूर है, लेकिन सही मंच न मिलने के कारण व्यर्थ हो जाता है। लेजेनजी टी10 मंच ऐसी की प्रतिभाओं के लिए है। मैं उम्मीद करता हूं यह लीग टेनिस बॉल क्रिकेट के इतिहास को बदल कर रख देगी।”
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए लीग की सह संस्थापक मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि, “यह लीग देश की युवा प्रतिभाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। हमें इस बात की बहुत खुशी है कि हम कई खिलाड़ियों के सपनों का हिस्सा बनने जा रहे हैं। मैं सभी खिलाड़ियों को उनके भविष्य की शुभकामनाएं देती हूं।”
लीग के संस्थापक और सीईओ श्री चिरंजीव दुबे ने कहा कि, “लेजेनजी टी10 का लक्ष्य लोकल क्रिकेटिंग टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है। हम चाहते हैं कि हर गली, मोहल्ले और छोटे शहर से खिलाड़ी स्टेडियम की रोशनी में दर्शकों की गूंज के बीच नेशनल टीवी पर खेले। यह लीग सही मायने में असल टैलेंट के लिए जीवंत अवसर है।”
कार्यक्रम में मौजूद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स के बेटे ने भी लेजेनजी टी10 के लिए पंजीकरण किया है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, “कम उम्र में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलना खिलाड़ियों में अनुकूलता और तेजी से प्रतिक्रिया देने की क्षमता विकसित करता है। यह एक रोमांचक पहल है और मैं भी इसे लेकर खासा उत्साहित हूं।”
लीग में शामिल होने के लिए इच्छुक खिलाड़ी खुद का वीडियो सबमिट करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 6 गेंदों का सामना या 6 गेंदें डालते हुए का वीडियो अपलोड करने के साथ ही नाममात्र की एंट्री फीस देनी होगी। सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को एक लेजेनजी टी10 क्रिकेट बैट गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा। इसके अलावा शीर्ष 5,000 खिलाड़ियों को सिल्वर टिकट दिया जाएगा, जिससे उन्हें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर में होने वाले फिजिकल ट्रायल्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। साथ ही इन खिलाड़ियों को एक साल की ऑनलाइन क्रिकेट ट्रेनिंग मॉड्यूल का अधिकार भी दिया जाएगा।
ट्रायल्स में चयनित सर्वश्रेष्ठ 150 खिलाड़ी गोल्डन टिकट हासिल करेंगे। इनमें से 72 खिलाड़ी नीलामी प्रक्रिया के जरिए डायमंड टिकट पाकर लेजेनजी टी10 लीग का हिस्सा बनेंगे, बाकी बचे 78 खिलाड़ी गोल्डन टिकट के साथ अगले सीजन में अपनी गारंटीड भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।