ITS इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने किया Coca-Cola बॉटलिंग प्लांट का शैक्षणिक दौरा
ग्रेटर नोएडा स्थित आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज के एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान एवं समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। यह भ्रमण Ecotech Greater Noida स्थित Coca-Cola के अत्याधुनिक बॉटलिंग प्लांट में संपन्न हुआ।
यह दौरा प्रातः 10:00 बजे Coca-Cola प्लांट टीम द्वारा विद्यार्थियों के गर्मजोशी से स्वागत के साथ शुरू हुआ। सबसे पहले सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए, जिसके बाद संयंत्र के परिचालन की जानकारी दी गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों को उत्पादन की विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे बॉटलिंग, पैकेजिंग, क्वालिटी कंट्रोल तथा ऑटोमेटेड वेयरहाउसिंग सिस्टम का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया गया।
विद्यार्थियों ने संयंत्र में प्रयोग होने वाली उन्नत तकनीक, स्वचालित कन्वेयर सिस्टम तथा पर्यावरण के अनुकूल कार्यप्रणालियों को देखा और समझा। इस भ्रमण का मुख्य आकर्षण था – संचालन टीम के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र, जिसमें छात्रों ने सप्लाई चेन मैनेजमेंट, गुणवत्ता नियंत्रण और कंपनी द्वारा अपनाई गई सतत विकास (सस्टेनेबिलिटी) पहल से संबंधित प्रश्न पूछे।
पूरे भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह और सीखने की तीव्र इच्छा देखने को मिली। यह अनुभव न केवल पाठ्यक्रम की अवधारणाओं को मजबूत करता है, बल्कि विद्यार्थियों को औद्योगिक नवाचार और कॉर्पोरेट कार्यप्रणाली की गहरी समझ भी प्रदान करता है।
कॉलेज द्वारा इस प्रकार के शैक्षणिक दौरों का उद्देश्य छात्रों को अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक उद्योग जगत से भी जोड़ना है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर रूप से तैयार हो सकें।
इस औद्योगिक भ्रमण के संयोजक: डॉ. मोहित सक्सेना, नवनीत चौधरी, एवं कु. अदिति मिश्रा रहे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।