RML में कोरोना से जंग जीतकर सभी मरीज लौटे घर, डॉक्टर बोले- घबराएं नहीं, सतर्क रहें!

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02 जून 2025): राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले धीरे-धीरे फिर सामने आ रहे हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों में किसी तरह की गंभीर स्थिति नहीं देखी जा रही है। दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों में से एक, आरएमएल अस्पताल में भर्ती चारों कोविड मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अस्पताल के कोविड-19 नोडल ऑफिसर डॉ. पवन कुमार ने बताया कि सभी मरीजों में हल्के लक्षण थे और उन्हें किसी भी प्रकार की जटिल चिकित्सकीय देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ी।

डॉ. पवन कुमार ने जानकारी दी कि जिन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वे पहले से अन्य बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती थे। जब उनमें सर्दी, खांसी, बुखार जैसे हल्के लक्षण देखे गए, तब उनकी कोविड जांच की गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया, जहां वे बिना किसी जटिलता के ठीक हो गए। उन्होंने कहा कि मरीजों को न तो ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी और न ही किसी को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।

आरएमएल अस्पताल ने कोविड की संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। अस्पताल में नौ बेड वाला एक आइसोलेशन वार्ड तैयार है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर और बढ़ाया जा सकता है। अस्पताल के पास पर्याप्त मात्रा में कोविड की दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर और एक सक्रिय ऑक्सीजन प्लांट भी है। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल किसी भी तरह की घबराहट की जरूरत नहीं है, लेकिन लक्षण दिखने पर सतर्क रहना जरूरी है।

डॉ. पवन कुमार ने कहा कि मौजूदा कोरोना स्ट्रेन पहले की लहरों के मुकाबले काफी हल्का है। लोगों में डर फैलाने की बजाय उन्हें सही जानकारी देना और समझदारी से पेश आना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति अगर हल्का बुखार, खांसी या गले में खराश महसूस करे, तो बिना डॉक्टर की सलाह के खुद से टेस्ट न कराए। पहले डॉक्टर से परामर्श लें और उसके बाद ही कोविड जांच की आवश्यकता हो तो कराएं।

डॉक्टरों का स्पष्ट संदेश है कि कोरोना से डरने की नहीं, बल्कि समझदारी और सतर्कता से मुकाबला करने की जरूरत है। अस्पतालों की तैयारी पूरी है और सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। ऐसे में जरूरी है कि आम जनता अफवाहों से दूर रहे, मास्क का उपयोग करें, भीड़ से बचें और जरूरत पड़ने पर ही अस्पताल का रुख करें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।