नई दिल्ली (02 जून 2025): दिल्ली में अतिक्रमण हटाने की मुहिम अब और तेज़ हो गई है। सोमवार शाम वजीरपुर इलाके में रेलवे ट्रैक के पास अवैध निर्माणों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। इससे पहले रविवार को जंगपुरा के मद्रासी कैंप में 300 से अधिक झुग्गियों को गिरा दिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, ये कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और एसटीएफ के निर्देशन में की जा रही है। इसमें PWD, DDA, MCD, बिजली विभाग और दिल्ली पुलिस शामिल हैं। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई सार्वजनिक सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखकर की गई है। लेकिन प्रभावित लोगों का कहना है कि उन्हें बिना पूर्व सूचना के बेघर कर दिया गया।
बुलडोजर एक्शन पर AAP का भाजपा पर सीधा हमला, ‘जनता के साथ विश्वासघात’ का आरोप
बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिल्ली में राजनीतिक पारा भी चढ़ गया है। आम आदमी पार्टी के नेता लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि भाजपा नेताओं ने चुनाव से पहले मद्रासी कैंप में आकर झुग्गीवासियों से ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का फॉर्म भरवाया था, लेकिन अब वही सरकार उन्हें उजाड़ रही है। आप का आरोप है कि भाजपा वोट लेकर वादे भूल गई और अब गरीबों के घरों पर बुलडोजर चला रही है। यह कार्रवाई राजनीतिक रूप से प्रेरित और असंवेदनशील है। आप ने कहा कि भाजपा की नीतियां गरीब विरोधी हैं और जनता इसे देख रही है।
CM के बयान के उलट गिराई झुग्गियां, सौरभ भारद्वाज ने उठाए सवाल
आप दिल्ली यूनिट के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के हालिया बयान के बावजूद झुग्गियों को गिराया गया। उन्होंने कहा, “कल ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोई झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी, लेकिन आज मद्रासी कैंप को तबाह कर हजारों लोगों को बेघर कर दिया गया।” उनका कहना है कि यह सीधा प्रशासनिक असंवेदनशीलता का उदाहरण है। AAP नेताओं ने पूछा कि आखिर जनता को बार-बार गुमराह क्यों किया जा रहा है? पार्टी का कहना है कि गरीबों के पुनर्वास के बिना की गई यह कार्रवाई मानवाधिकारों का उल्लंघन है। सौरभ ने सरकार से स्पष्ट नीति की मांग की है।
केजरीवाल का पुराना वीडियो वायरल, चुनाव से पहले की चेतावनी बनी चर्चा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में वे विधानसभा चुनाव से पहले जनता को आगाह करते नजर आ रहे हैं कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार आई तो 6 महीने में सभी झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी। अब जब झुग्गियों पर बुलडोजर चल रहे हैं, तब यह वीडियो फिर से सुर्खियों में है। वीडियो को शेयर कर लोग भाजपा के वादों और व्यवहार के अंतर की चर्चा कर रहे हैं। AAP समर्थक इसे एक ‘सत्य साबित होती चेतावनी’ बता रहे हैं। इस वायरल वीडियो ने राजनीतिक बहस को और तेज कर दिया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।