16 साल बाद 10 आवंटियों को मिला प्लॉट का कब्जा | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02 जून 2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट (सेक्टर-2) के 10 आवंटियों का वर्षों पुराना इंतजार आखिरकार सोमवार को खत्म हो गया, जब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने करीब 16 साल बाद उन्हें उनके आवंटित प्लॉट का कब्जा दिलाया। प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्किल-2 की टीम ने पतवाड़ी गांव (सेक्टर-2) स्थित खसरा संख्या 1150 में लगभग 10,000 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए आवंटियों को उनका हक सौंपा। इस जमीन की बाजार मूल्य पर अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आवासीय योजना के अंतर्गत सेक्टर-2 के डी ब्लॉक में इन 10 आवंटियों को भूखंड आवंटित किए गए थे, लेकिन अतिक्रमण के चलते उन्हें कब्जा नहीं मिल पाया था। आवंटियों ने हाल ही में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एनजी रवि कुमार से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। सीईओ के निर्देश पर एसीईओ प्रेरणा सिंह की निगरानी में महाप्रबंधक ए.के. सिंह के नेतृत्व में वर्क सर्किल-2 की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया।
इस अभियान में वर्क सर्किल-3 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम, वरिष्ठ प्रबंधक विनोद कुमार शर्मा, प्रभात शंकर व रतिक, सहायक प्रबंधक राजीव मोटला तथा स्थानीय पुलिस बल शामिल रहा। तीन जेसीबी मशीनों और चार डंपरों की मदद से पांच घंटे तक चली कार्रवाई के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त कर भूमि को पूरी तरह खाली कराया गया।
अतिक्रमण हटने के साथ ही सेक्टर-2 की नौ मीटर व 18 मीटर चौड़ी सड़कें तथा ग्रीन बेल्ट के विकास का रास्ता भी साफ हो गया है। इससे क्षेत्र के अन्य निवासियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। प्राधिकरण अब इन बुनियादी ढांचों के विकास की दिशा में तेजी से काम शुरू करेगा।
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित या कब्जा प्राप्त किसी भी भूमि पर बिना अनुमति निर्माण या अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और प्राधिकरण की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर आवंटियों को उनका अधिकार दिलाया जाएगा।

यह कार्रवाई प्राधिकरण की दृढ़ इच्छाशक्ति और पारदर्शी कार्यप्रणाली का प्रतीक है, जिससे भविष्य में अतिक्रमणकारियों को भी कड़ा संदेश गया है। वर्षों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे आवंटियों के लिए यह दिन उम्मीद और राहत का संदेश लेकर आया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।