आईटीएस फिजियोथैरेपी कॉलेज में विशेष व्याख्यान: शैक्षणिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक समझ का संगम

टेन न्यूज नेटवर्क

गाज़ियाबाद (02 जून 2025): सोमवार, 2 जून आईटीएस फिजियोथेरेपी कॉलेज, मुरादनगर में दो महत्वपूर्ण अतिथि व्याख्यानों का आयोजन किया गया, जो बीपीटी चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञों से जोड़ना और उन्हें व्यावहारिक दृष्टिकोण से समृद्ध करना रहा।

बीपीटी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित पहले सत्र में प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट एवं सायनेप्स फिजियो प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. जी.के. बालाजी ने “पीएनएफ तकनीकों का परिचय” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। डॉ. बालाजी वर्तमान में फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली के फिजियोथेरेपी विभाग के प्रमुख हैं और पूर्व में एस.एल. रहेजा हॉस्पिटल (फोर्टिस एसोसिएट), ग्लेनीगल्स हॉस्पिटल (मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद), ओसवाल हॉस्पिटल (लुधियाना) तथा एपेक्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स (मुंबई) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में विभागाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनके पास दो दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है और उन्होंने पीएन स्पाइनल मैनुअल थेरेपी (ऑस्ट्रेलिया), ड्राई नीडलिंग (दुबई) सहित विभिन्न उन्नत चिकित्सा तकनीकों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अपने सत्र में उन्होंने पीएनएफ तकनीकों की मूल अवधारणाएं, उनके प्रयोग की विधियाँ, लाभ तथा व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को गहराई से अवगत कराया। यह सत्र न केवल अत्यंत जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि विद्यार्थियों के लिए क्लिनिकल दृष्टिकोण से भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।

वहीं बीपीटी षष्ठम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित दूसरे व्याख्यान में आईटीएस की पूर्व छात्रा एवं ओमांश हेल्थ एंड फिटनेस, गाजियाबाद की संस्थापक डॉ. गरिमा बिस्वास ने “ऑब्सटेट्रिक्स एवं गायनेकोलॉजिक स्थितियों में फिजियोथेरेपी” विषय पर प्रस्तुति दी। उनका यह सत्र 02 जून को शुरू हुआ, जो 03 जून 2025 को भी जारी रहेगा। डॉ. गरिमा ने विद्यार्थियों को प्रसव पूर्व एवं प्रसवोत्तर अवस्थाओं में फिजियोथेरेपी की भूमिका, आवश्यक व्यायाम, देखभाल, रोगी प्रबंधन एवं उपचार की व्यवहारिक रणनीतियों से अवगत कराया। उन्होंने अपने क्लीनिक अनुभवों को साझा करते हुए कई वास्तविक केस स्टडीज़ पर चर्चा की, जिससे विद्यार्थियों को मातृत्व संबंधी देखभाल के व्यावसायिक पहलुओं की गहन समझ प्राप्त हुई।

आईटीएस फिजियोथेरेपी कॉलेज का यह प्रयास विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुआ। दोनों ही सत्रों में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा का आभार प्रकट करते हुए ऐसे मंच प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके माध्यम से उन्हें विशेषज्ञों से सीखने और अपना दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर प्राप्त होता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।